Advertisment

Mandsaur : बच्चों ने कहा कभी ट्रेन में नहीं बैठे, तो शिक्षक ने क्लास को बना दिया रेल का डिब्बा

Mandsaur : बच्चों ने कहा कभी ट्रेन में नहीं बैठे, तो शिक्षक ने क्लास को बना दिया रेल का डिब्बा The children said never to sit in the train, so the teacher made the class a train compartment sm

author-image
Bansal News
Mandsaur : बच्चों ने कहा कभी ट्रेन में नहीं बैठे, तो शिक्षक ने क्लास को बना दिया रेल का डिब्बा

मंदसौर। जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम बड़ोदिया के डेरे में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश राठौर ने अपने खर्च पर स्कूल भवन को रेल के डिब्बे जैसा बना दिया है। इसकी कहानी भी दिलचस्प है एक बार मुकेश राठौर बच्चों से रेल के बारे में पूछ रहे थे तो 14 बच्चों ने कहा कि हमने कभी रेल में सफर नहीं किया। बस तभी से मुकेश राठौर ने ठान लिया और जेब से लगभग 25 हजार रुपए खर्च कर स्कूल भवन को रेल के डिब्बे जैसा बना दिया। अब बच्चे भी कहने लगे हैं मुकेश मासाब की रेल चली पम पम पम।

Advertisment

मंदसौर जिले के भानपुरा विकासखंड में अरावली की पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी ग्राम पंचायत गोवर्धनपुरा के 120 की आबादी वाले ग्राम बड़ोदिया के डेरे में पदस्थ शिक्षक मुकेश राठौर नवाचारों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब शिक्षक मुकेश राठौर ने प्राथमिक विद्यालय के के कक्षों को बाहर से रेल के कोच का रूप दिया है। मुकेश राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिक्षक ग्रुप में एक शाला का चित्र रेल के डिब्बे के आकार में देखा था तभी से मेरे मन में विचार चल रहा था कि मुझे भी मेरे स्कूल के प्रति कुछ करना चाहिए।

इसको लेकर स्कूल में बच्चों से पूछा कि आप लोगों को क्या पसंद है? इसी दौरान रेल में बैठने पर बात हुई तो 14 बच्चों ने कहा कि हम लोग कभी भी रेल में नहीं बैठे है। तब से मैंने मन बनाया था कि इस स्कूल भवन के बाहर का रंग रेल के डिब्बे का आकृति जैसा बनवा दूं। मैंने जेब से 25 हजार रुपए खर्च कर से शाला भवन को बाहर से रेल के कोच जैसा बनाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें