Advertisment

Ratlam accident : 2 भुने चने खाने से बुझा घर का चिराग, श्वांस नली में फंसे, न करें गलतियां?

author-image
Bansal News
Ratlam accident : 2 भुने चने खाने से बुझा घर का चिराग, श्वांस नली में फंसे, न करें गलतियां?

रतलाम । चने खाने से भी किसी की जान जा सकती है, किसी के घर का चिराग बुझ सकता है। इस पर शायद ही किसी को विश्वास होगा। लेकिन ऐसा ही मामला रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ी में सामने आया हैं। जहां भुने हुए चने खाने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। किराना दुकान पर चने खाते समय बच्चे की श्वास नली में फंस गए, इसके बाद बच्चे का दम घुटने लगा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Advertisment

मामा की किराना दुकान पर गए थे
पुलिस के अनुसार गौतम मचार निवासी झोड़िया बच्चों और पत्नी के साथ अपनी ससुराल पाटड़ी गया था। इस दौरान गौतम अपने तीन वर्षीय पुत्र से साथ साले यानी बच्चे के मामा की किराना दुकान पर पहुंचे। बातचीत के दौरान भुने हुए चने खाने लगे, साथ में बच्चा महेश भी बैठा था तो वह भी चने खाने लगा। चने खाते ही महेश बेहोश होकर गिर गया और छटपटाने लगा। इस दौरान बच्चे को पिता और साथ में खड़े लोग उसको देखकर घबरा गए और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उसकी श्वास नली में दो चने फंसे हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह माना जा रहा है कि बच्चे की मौत श्वास नली में चने फंस जाने के कारण हुई है। मामले की जांच चल रही है।

hindi news update Bansal News Breaking News ratlam news latest news crime big breaking bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news Latest Update theft burari mob beaten man north delhi rickshaw theft sant nagar bada hadsa bansal news Ratlam child death child lost his life after eating 2 roasted gram dont mistake Roasted gram trapped in the respiratory tract खाते समय न करें बात चने खाने से मौत बुझा घर का चिराग श्वास नली में फंसे चने
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें