Advertisment

Karnataka CM Resignation: कर्नाटक के मुख्यमंत्री जल्द दे सकते हैं इस्तीफा! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Karnataka CM Resignation: कर्नाटक के मुख्यमंत्री जल्द दे सकते हैं इस्तीफा! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह, The Chief Minister of Karnataka may resign soon Know what is the reason behind this

author-image
Shreya Bhatia
Karnataka CM Resignation: कर्नाटक के मुख्यमंत्री जल्द दे सकते हैं इस्तीफा! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे की अटकलों को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बेंगलुरु लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस सवाल पर कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया, यहां कर्नाटक भवन में येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बिल्कुल भी नहीं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो येदियुरप्पा ने इस्तीफे की पेशकश भी की है और माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में कुर्सी छोड़ सकते हैं। एक और बात सामने आ रही है कि येदियुरप्पा केंद्रीय कैबिनेट में अपने बेटे के लिए पद चाहते हैं और इससे पहले शायद वो इस्तीफा नहीं देंगे।

Advertisment

येदियुरप्पा भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद शनिवार को बेंगलुरु लौटेंगे। येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और कावेरी नदी पर मेकेदतु परियोजना समेत राज्य के लंबित कार्यों पर चर्चा की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब राजनीतिक हलकों में ये अटकलें लगायी जा रही हैं कि येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा रहा है।

Advertisment

कर्नाटक भाजपा के कुछ असंतुष्ट नेता येदियुरप्पा और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार तथा प्रशासन में हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर निशाना साध रहे हैं जिससे पार्टी तथा सरकार की फजीहत हुई है। पार्टी का एक अन्य धड़ा येदियुरप्पा (79) को उनकी उम्र को देखते हुए हटाने की मांग कर रहा है तथा 2023 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का नया चेहरा पेश करने की जरूरत पर जोर दे रहा है। मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात से पहले कहा था, ‘‘अगर मंत्रिमंडल में फेरदबल या विस्तार पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कोई चर्चा होती है तो मैं आपको बताऊंगा।’’

pm narendra modi india news in hindi Latest India News Updates नरेंद्र मोदी बी एस येदियुरप्पा karnataka news B S Yeddyruppa government b s yediyurappa bangalore/chennai Headlines bangalore/chennai News bangalore/chennai News in Hindi bs yediyurappa meet pm modi change of leadership chennai News Karnataka BJP Government karnataka chief minister Latest bangalore Yediyurappa Resignation कर्नाटक बीजेपी सरकार चेन्नै Samachar बेंगलुरु
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें