Advertisment

Sameer Wankhede: कम नहीं हो रही मुश्किलें, उम्र छिपाकर बार लाइसेंस लेने का आरोप

Sameer Wankhede: कम नहीं हो रही मुश्किलें, उम्र छिपाकर बार लाइसेंस लेने का आरोप the-charge-of-taking-the-bar-license-by-hiding-the-age-against-sameer-wankhede

author-image
Bansal Desk
Sameer Wankhede: कम नहीं हो रही मुश्किलें, उम्र छिपाकर बार लाइसेंस लेने का आरोप

ठाणे। ठाणे पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के मालिकाना हक वाले एक होटल और बार का लाइसेंस हासिल करने में कथित धोखाधड़ी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने नवी मुंबई स्थित होटल और बार का यह लाइसेंस रद्द करते हुए दावा किया था कि इसे गलत जानकारी देकर और धोखाधड़ी करके हासिल किया गया था। ठाणे पुलिस उपायुक्त डॉ. विजय कुमार राठौड़ ने बताया कि राज्य आबकारी अधिकारियों की शिकायत के बाद वानखेड़े के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में यहां कोपरी पुलिस थाने में शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।

Advertisment

पहले भी लगे हैं आरोप

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पिछले साल नवंबर में आरोप लगाया था कि वानखेड़े का नवी मुंबई के वाशी में एक परमिट रूम और बार है, जिसके लिए लाइसेंस 1997 में प्राप्त किया गया था ,जब वानखेड़े नाबालिग थे और इसलिए यह अवैध है। मलिक ने यह भी कहा था कि सरकारी नौकरी में होने के बावजूद वानखेड़े के पास परमिट रूम चलाने का लाइसेंस है, जो सेवा नियमों के खिलाफ है। वानखेड़े ने तब मंत्री के दावों को खारिज कर दिया था। राज्य के आबकारी विभाग ने बाद में वानखेड़े को ‘बार’ के लाइसेंस के संबंध में नोटिस जारी किया था।इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया था कि नोटिस पर वानखेड़े के जवाब और मामले की जांच के बाद, जिलाधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि वानखेड़े ने 27 अक्टूबर, 1997 को लाइसेंस प्राप्त किया था, जब उनकी आयु 21 साल की मान्य उम्र के बजाय 18 साल से कम थी।

आर्यन खान मामले में की थी छापेमारी

वानखेड़े के पिछले साल अक्टूबर में एक जहाज पर छापेमारी कर वहां से मादक पदार्थ की जब्ती का दावा करने के बाद से मलिक ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। इस छापेमारी के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था।

sameer wankhede sameer wankhede interview bribery allegations against sameer wankhede bribery charges against sameer wankhede nawab malik on sameer wankhede nawab malik vs sameer wankhede ncb officer sameer wankhede ncb sameer wankhede ncb zonal director sameer wankhede sameer wankhade sameer wankhede attack sameer wankhede bar license sameer wankhede latest news sameer wankhede ncb sameer wankhede ncb chief sameer wankhede ncb officer sameer wankhede news who is sameer wankhede
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें