Advertisment

Bhopal: नए साल के स्वागत में डूबी राजधानी, सभी जगह चल रहा न्यू ईयर का जश्न, पुलिस ने संभाल रखी है सुरक्षा व्यवस्था

Bhopal: नए साल के स्वागत में खोई राजधानी, सभी जगह चल रहा न्यू ईयर का जश्न, पुलिस ने संभाल रखी है सुरक्षा व्यवस्था Bhopal: The capital lost in welcoming the new year, New Year celebrations going on everywhere, police have taken care of security

author-image
Bansal News
Bhopal: नए साल के स्वागत में डूबी राजधानी, सभी जगह चल रहा न्यू ईयर का जश्न, पुलिस ने संभाल रखी है सुरक्षा व्यवस्था

Bhopal: नए साल 2023 का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही 2022 अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। 2 साल बाद बिना किसी कोरोना प्रोटोकॉल के दुनिया ने बेहद शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया। भारत में भी लोगों ने जोर-शोर से नए साल का स्वागत किया। जगह-जगह लोग कार्यक्रमों में शामिल हुए और नए साल का आगाज किया। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया।

Advertisment

publive-image

बता दें कि राजधानी से लेकर सीहोर मार्ग के होटल,रेस्टोरेंट और रिसोर्ट, फार्म हाउस पर नए साल का जश्न चल रहा है। गौरतलब है कि 2 साल बाद बिना किसी कोरोना प्रोटोकॉल के उत्सव मनाने का मौका मिला। यही वजह रही कि इस बार का न्यू ईयर सेलिब्रेशन बेहद जोश, उत्साह और उमंग के साथ  मनाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ बताते चलें कि राजधानी की सड़कों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी। ताकि किसी हुड़दंगई को रोका जा सके। इसके लिए भोपाल में जगह जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे। चालकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस उनका ब्रीद एनालाइजर से जांच कर रही है। थाना मिसरोद के द्वारा जगह-जगह थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग की जा रही है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2022-12-31-at-11.40.22-PM.mp4"][/video]

Advertisment

bhopal bhopal police happy new year 2023 new yaer celebration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें