Advertisment

दुल्‍हन की मां ने किया कुछ ऐसा मंडप में इंतजार ही करती रही दुल्हन, जानें पूरा मामला

दुल्‍हन की मां ने किया कुछ ऐसा मंडप में इंतजार ही करती रही दुल्हन, जानें पूरा मामला The bride's mother did something like this, the bride kept waiting in the mandap, know the whole matter sm

author-image
Bansal News
दुल्‍हन की मां ने किया कुछ ऐसा मंडप में इंतजार ही करती रही दुल्हन, जानें पूरा मामला

सोनभद्र। भारतीय समाज में अक्सर लड़का - लड़की के घर वाले आपस में मिलकर शादी तय करते है कि कब शादी होनी है , शादी में कैसे इंतजाम रहेंगे , फिर एक फिक्स डेट निकालकर शादी तय कर लेते है। शादी के मामलों में ऐसी कई ख़बरें आती है जब अजीबोगरीब घटना घटित हो जाती है। ऐसे ही एक मामला के बारें में हम आपको बताने वाले है। यह मामला है यूपी के सोनभद्र का जहां पर ल्‍हन पक्ष वाले घर में सजावट करके, मंडप लगाकर और दुल्‍हन तैयार होकर दूल्‍हे का इंतजार करती रही लेक‍िन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर सबको हैरानी हो रही है।

Advertisment

दरअसल जब बारात नहीं आई तो दुल्‍हन पक्ष वाले इस मामले को लेकर पुल‍िस स्‍टेशन भी गए लेक‍िन वहां जाकर जब सच्‍चाई का पता चला तो दबे पैर चुपचाप ही लौट आए। उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में लड़की की सौतेली मां ने जो क‍िया उसे जानकर हर कोई हैरान हो गया। एक लड़की दुल्‍हन बनी और एक प‍िता ने बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी की शादी की तैयारी की पर जब सच्‍चाई उनके सामने आई तो उनके पैरों तले जमीन ख‍िसक गई ,और तो और इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं कराया है।

सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र का यह पुरा मामला थाना पहुंचा जब पूछताछ की तो पता चला लड़की की सौतेली मां ने लड़के से इंस्‍टाग्राम पर बात करती थी। लड़के ने पुलिस को बताया कि जबरदस्‍ती ही मेरे हां क‍िए ब‍िना ही शादी की तारीख तय कर ली गई और मंडप भी सजा ल‍िया गया। इसमें मेरी कोई ज‍िम्‍मेदारी नहीं है। लड़की की यह दूसरी मां है जो मुस्‍ल‍िम समुदाय से आती है। इंस्‍टाग्राम पर शादी तय करने के बाद पर‍िवार के लोग शादी की रस्‍मों की तैयारी में जुट गए थे।

viral news "groom bride news bride muslim step mother bride muslim step mother talk to groom on Instagram bride news bride step mother talk to groom on Instagram bride viral news Instagram latest news Instagram news Instagram samachar marriage viral news shaadi day fixed on social media shaadi ki viral news sonbhadra marriage viral news up bride viral news up marriage viral news wedding day fixed on social media
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें