Guinness World Record: बिहार के रहने वाले 25 वर्षीय आर्टिस्ट शशिकांत प्रजापति (Sashikant Prajapati) ने हाल ही में अपनी अद्वितीय कला से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
इसकी खासियत ये है
इसकी खासियत तो यह है कि वे सबसे छोटी लकड़ी की चम्मच की रचना करने में सफल रहे हैं, जिसकी लंबाई मात्र 1.6 मिमी (0.06 इंच) है। इससे पहले यह उपलब्धि एक अन्य भारतीय कलाकार नवरतन प्रजापति मूर्तिकर के नाम थी, जिनकी रचना की लंबाई 2 मिमी (0.07 इंच) मापी गई थी।
उपलब्धियों के पीछे का मानसिकता और मेहनत थी
शशिकांत प्रजापति ने अपनी उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ साझा करते हुए कहा, “लकड़ी का चम्मच बनाना आसान नहीं था, लेकिन दुनिया के सबसे छोटे चम्मच की रचना करना था वाकई मुश्किल।” उन्होंने अपने प्रैक्टिस के दौरान कई टेस्ट और असफलताओं का भी खुलासा किया और यह बताया कि उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के पीछे का मानसिकता और मेहनत थी।
पहले भी रिकॉर्ड किया है दर्ज
पहले भी वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज थे। 2020 में उन्होंने सबसे अधिक लिंक की चेन रचना करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था, और इसके बाद उन्होंने इस रिकॉर्ड को दो बार तोड़कर अपनी प्रतिभा की बेहतरीन मिसाल पेश की।
ये भी पढ़ें:
Ladakh Accident: लद्दाख में खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन 9 जवान शहीद, पीएम मोदी ने जताया शोक
Pineapple Benefits: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचा मेघालय का अनानास, जानें अनानास के फायदे
Indira Canteen: कर्नाटक कैबिनेट ने लोकसभा चुनाव से पहले इतने इंदिरा कैंटीन खोलने को दी मंजूरी