/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/anurag.jpg)
हमीरपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार हमीरपुर सहित देशभर के गांवों में लोगों को डिजिटल शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने यहां 'एक से श्रेष्ठ' केंद्रों के 140 शिक्षकों को लैपटॉप और 2,500 बच्चों को स्कूल बैग और स्टडी टेबल बांटे। ठाकुर ने कहा कि राज्य में रोजगार, पलायन और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों का समाधान बच्चों को उचित शिक्षा देकर ही किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर गांव को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक पहल 'डिजिटल एक से श्रेष्ठ' की भी शुरुआत की और 'हमारा संकल्प, हमारा प्रयास, सबको शिक्षा, सबका विकास' का नारा दिया।
वर्तमान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 140 पंचायतों में 'एक से श्रेष्ठ' केंद्र संचालित हैं और वहां 2500 से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है तथा पंचायत स्तर पर रोजगार के अवसर भी दिये जा रहे हैं। ठाकुर ने शिक्षकों से शिक्षण के आधुनिक तरीकों को अपनाने और छात्रों के समग्र विकास पर अधिक ध्यान देने का भी आग्रह किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें