शाजापुर। जिले के कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन आपे से बाहर हो गए। शहर के दौरे पर निकले कलेक्टर ने जैसे ही रोड की क्वालिटी घटिया देखी। तो उन्होंने तत्काल ही इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई। एक इंजीनियर को तो कलेक्टर ने 10 जूते मारकर जेल में भेजने तक की बात कह दी। वहीं एक महिला इंजीनियर से बोले- तुम्हें इंजीनियरिंग की जरा भी नॉलेज नहीं। क्या व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है।
गौरतलब है कि कलेक्टर दिनेश जैन ने नगर के कई मोहल्लों का निरीक्षण किया। सीवरेज कंपनी के इंजीनियर से कहा- अर्जी-फर्जी डिग्री लेकर आ गए, तुम इंजीनियर हो भी या नहीं। तुम लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या? इसको उठाके बंद कर दो। काम नहीं कर रहा है। काम नहीं करे तो इसे 10 जूते लगाओ, यही इलाज है इसका। शहर को बर्बाद कर दिया है।
नगर पालिका की महिला इंजीनियर से सवाल करते भी कलेक्टर भड़क गए, और बोले – ‘क्या व्यापमं क्या फर्जी नौकरी लगी है? तुम्हें इंजीनियरिंग का नॉलेज भी है या नहीं।’
अतिक्रमण देखकर कहा- अभी तोड़ो
कलेक्टर इस सब के बाद एक निर्माणाधीन मकान को देखकर भी नाराज हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा- आधी सड़क रोक दी। जब पता चला कि परमिशन आवासीय मकान की है और दुकानें बन रही हैं तो सीएमओ से कहा- परमिशन नहीं है तो अभी तोड़ो, जेसीबी बुलाओ।
दौरे के बाद कलेक्टर का बयान