Advertisment

'The Archies' New Poster: 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले ये 7 कलाकार, सामने आया फिल्म से लुक

अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर जारी हुआ है जिससे कई कलाकारों के किरदार सामने आए है।

author-image
Bansal News
'The Archies' New Poster: 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले ये 7 कलाकार, सामने आया फिल्म से लुक

 'The Archies' New Poster: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर जारी हुआ है जिससे शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्तय नंदा, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर समेत कुल सात कलाकार डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है।

Advertisment

क्लासी और मॉर्डन है सुहाना का लुक

आपको बताते चलें, 'द आर्चीज' से सितारों का लुक और किरदार का पोस्टर सामने आए है। इस फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना खान का पहला लुक आउट हो चुका है। वह मूवी में वेरोनिका लॉज के रोल में दिखेंगी। बताया जा रहा है, जोया अख्तर की इस फिल्म का थीम मशहूर कॉमिक्स 'आर्चीज' से लिया गया है।

https://twitter.com/i/status/1687801778853588993

खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का ये किरदार

आपको बताते चलें, फिल्म आर्चीज में खुशी कपूर फिल्म में बेटी कूपर नाम का रोल प्ले करती दिखेंगी। कैरेक्टर के अनुसार, उनका लुक भी वैसा ही रखा गया है। पोनीटेल बांधे एक स्कूल स्टूडेंट की तरह खुशी कपूर का लुक है।

https://twitter.com/i/status/1687806838832529408

वहीं पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी मेन रोल में हैं। उनके कैरेक्टर का नाम आर्ची एंड्रयूज है। उनके लुक को शेयर करते हुए जोया ने कैप्शन लिखा, 'रिवरडेल का हार्थथ्रोब जो यह नहीं जानता की उसका दिल कहां है।'

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1687798486563966976

इन कलाकारों का लुक भी है दमदार

आपको बताते चले, इस फिल्म में अदिती 'डॉट' सहगल, एथल मुग्स के रोल में दिखेंगी, जो यह जानती हैं कि चीजों को कैसे मैनेज करना है। इसके अलावा अन्य किरदारों में युवराज मेंदा फिल्म में डिल्टन डोले का किरदार करेंगे, जो रिवरडेल का चलती फिरती लाइब्रेरी है, जब वह अपने गैंग के साथ नहीं होता है।

इसके अलावा अन्य किरदारों में अदिती के बाद मिहिर आहूजा का लुक रिवील किया गया। मिहिर 'द आर्चीज' में जगहैड जोन्स के रोल में होंगे।सिंगर-एक्टर वेदांग रैना रिगी मैंटल के लुक में दिखेंगे। यहां पर फिल्म सिनेमाघरों ने नहीं ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल

Advertisment

Bad Breath In Kids: क्या ब्रश करने के बाद भी बच्चे के मुंह से आती है बदबू, जानिए क्या हो सकते है इसके कारण

Gadar: तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का निधन, अपने क्रांतिकारी गीतों से हुए थे लोकप्रिय

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Advertisment

National Handloom Day 2023: आज है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, जानिए इतिहास, महत्व और बहुत कुछ

suhana khan, the archies, agsatya nanda, khushi kapoor, the archies poster, suhana khan as veronica lodge, suhana khan debut film

Khushi Kapoor suhana khan The Archies agsatya nanda suhana khan as veronica lodge suhana khan debut film the archies poster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें