‘The Archies’ New Poster: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ का नया पोस्टर जारी हुआ है जिससे शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्तय नंदा, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर समेत कुल सात कलाकार डेब्यू करने वाले है। इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है।
क्लासी और मॉर्डन है सुहाना का लुक
आपको बताते चलें, ‘द आर्चीज’ से सितारों का लुक और किरदार का पोस्टर सामने आए है। इस फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना खान का पहला लुक आउट हो चुका है। वह मूवी में वेरोनिका लॉज के रोल में दिखेंगी। बताया जा रहा है, जोया अख्तर की इस फिल्म का थीम मशहूर कॉमिक्स ‘आर्चीज’ से लिया गया है।
Sassy to classy and everything in between, the world better watch out for Veronica Lodge ‘cause here she comes! 🛼Meet her in The Archies, coming soon only on @netflix! ❤️ @tigerbabyfilms #ZoyaAkhtar pic.twitter.com/ZiTaTBMhDx
— Archie Comics (@ArchieComics) August 5, 2023
खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का ये किरदार
आपको बताते चलें, फिल्म आर्चीज में खुशी कपूर फिल्म में बेटी कूपर नाम का रोल प्ले करती दिखेंगी। कैरेक्टर के अनुसार, उनका लुक भी वैसा ही रखा गया है। पोनीटेल बांधे एक स्कूल स्टूडेंट की तरह खुशी कपूर का लुक है।
She might be the girl next door, but she’s not one to be taken for granted! 😏
Meet Betty Cooper in The Archies, coming soon only on @netflix! 🥰 @tigerbabyfilms #ZoyaAkhtar pic.twitter.com/poYrwlqK20— Archie Comics (@ArchieComics) August 5, 2023
वहीं पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी मेन रोल में हैं। उनके कैरेक्टर का नाम आर्ची एंड्रयूज है। उनके लुक को शेयर करते हुए जोया ने कैप्शन लिखा, ‘रिवरडेल का हार्थथ्रोब जो यह नहीं जानता की उसका दिल कहां है।’
Meet Archie Andrews, the heartthrob of Riverdale who isn’t sure where his heart belongs 😍
Guess we’ll find out on The Archies, coming soon only on @netflix! @netflix_in ❤️@zoieakhtar @tigerbabyofficial @graphicindia @TheArchiesOnNetflix pic.twitter.com/br6nVnD3mP— Archie Comics (@ArchieComics) August 5, 2023
इन कलाकारों का लुक भी है दमदार
आपको बताते चले, इस फिल्म में अदिती ‘डॉट’ सहगल, एथल मुग्स के रोल में दिखेंगी, जो यह जानती हैं कि चीजों को कैसे मैनेज करना है। इसके अलावा अन्य किरदारों में युवराज मेंदा फिल्म में डिल्टन डोले का किरदार करेंगे, जो रिवरडेल का चलती फिरती लाइब्रेरी है, जब वह अपने गैंग के साथ नहीं होता है।
इसके अलावा अन्य किरदारों में अदिती के बाद मिहिर आहूजा का लुक रिवील किया गया। मिहिर ‘द आर्चीज’ में जगहैड जोन्स के रोल में होंगे।सिंगर-एक्टर वेदांग रैना रिगी मैंटल के लुक में दिखेंगे। यहां पर फिल्म सिनेमाघरों ने नहीं ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़ें
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल
Gadar: तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का निधन, अपने क्रांतिकारी गीतों से हुए थे लोकप्रिय
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
National Handloom Day 2023: आज है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, जानिए इतिहास, महत्व और बहुत कुछ
suhana khan, the archies, agsatya nanda, khushi kapoor, the archies poster, suhana khan as veronica lodge, suhana khan debut film