Advertisment

Noida Generator Incident: पंडल में चल रहे जनरेटर बना युवक का काल

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा से एक खबर सामने आ रही है

author-image
Bansal News
Noida Generator Incident: पंडल में चल रहे जनरेटर बना युवक का काल

नोएडा। Noida Generator Incidentइस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा से एक खबर सामने आ रही है जहां पर गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव में शादी के पंड़ाल में चल रहे जनरेटर के तार से करंट लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। वही दादरी थाने के निरिक्षक राकेश कुमार सिंह एक केस के निरिक्षक थे।Noida Generator Incident

Advertisment

पुलिस का बयान

आपको बताते चले की गौतमबुद्ध नगर में एक शादी में चल रहे जनरेटर के तार से करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वही इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी वही पुलिस दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घोड़ी बछेड़ा गांव में एक बारात के स्वागत के लिए पंडाल लगाया गया था, Noida Generator Incidentजो रविवार रात तेज आंधी आने के कारण गिर गया। सिंह के मुताबिक, हालांकि पंडाल में लगा जरनेटर चल रहा था और उसके पास से गुजर रहा विक्रम (25 वर्ष) जरनेटर के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में गया। उन्होंने बताया कि विक्रम को बचाने के लिए एक युवक आया और उसे भी करंट लग गया। सिंह के अनुसार, दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर विक्रम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Noida Generator Incident

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें