Advertisment

एडल्ट कंटेंट और बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर एक्ट्रेस निभाएंगी मंदोदरी का किरदार, मिला दूसरा मौका।

author-image
Bansal news

दिल्ली की फेमस लवकुश रामलीला इस बार सिर्फ रामायण नहीं, एक बड़ा विवाद भी लेकर आई है! वजह है रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री, जो मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं... जी हां, वही पूनम पांडे जो अपनी बोल्ड इमेज और एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया... कहीं तारीफें हो रही हैं तो कहीं विरोध। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ एक मजबूत संदेश देना है कि बदलाव संभव है और हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए। वहीं विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि पूनम पांडे की छवि रामलीला की पवित्रता के खिलाफ है। उन्होंने समिति से इस फैसले पर विचार करने की अपील की है। बता दें कि दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां अलग-अलग भूमिकाओं में नज़र आएंगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें