Advertisment

Uttarakhand News: जोशीमठ में नही थम रहा हादसा, अब मंदिर हुआ ध्वस्त, करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

Uttarakhand News: जोशीमठ में नही थम रहा हादसा, अब मंदिर हुआ ध्वस्त, करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया Uttarakhand News: The accident did not stop in Joshimath, now the temple was demolished, about 50 families were sent to safe places

author-image
Bansal News
Uttarakhand News: जोशीमठ में नही थम रहा हादसा, अब मंदिर हुआ ध्वस्त, करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

Uttarakhand News: पर्वतीय राज्‍य उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ में एक मंदिर अचानक ढह (Temple collapse) गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना जोशीमठ के सिंगधर वॉर्ड स्थित मंदिर की है, जो कि आज 6 जनवरी यानी कि शुक्रवार की शाम ढह गया। गनीमत रही कि घटना के वक्‍त मंदिर के भीतर कोई नहीं था। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

Advertisment

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब यह घटना हुई, तो उस वक्त मंदिर के भीतर कोई नहीं था, क्योंकि करीब 15 दिन पहले इसमें बड़ी दरार आने की घटना के बाद इसे खाली कर दिया गया था। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी हैं और करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है ।

publive-image

आपदा प्रबंधन के निदेशक पंकज चौहान ने बताया कि उनलोगों के अलावा 60 अन्य परिवारों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना के कर्मचारियों के लिये बने कॉलोनी में रहते थे। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी इलाका सबसे अधिक प्रभावित है, जहां तीन दिन पहले एक जलभृत फूटा था। क्षेत्र के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि जलभृत से पानी का बहाव लगातार जारी है ।

शहर को बचाने के लिये सब कुछ किया जायेगा

बता दें कि एक साल से भी अधिक समय से जमीन धंस रही है, लेकिन पिछले एक पखवाड़े में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। इस बीच, पुनर्वास की मांग को लेकर लोगों ने शुक्रवार को जोशीमठ के तहसील कार्यालय पर धरना दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि विशेषज्ञों का एक दल समस्या के सभी पहलुओं का अध्ययन करने के लिये जोशीमठ में मौजूद है और शहर को बचाने के लिये सब कुछ किया जायेगा

Advertisment
uttarakhand news उत्तराखंड Uttarakhand joshimath temple collapse in india Temple collapsed in Joshimath Temple collapsed in uttarakhand जोशीमठ जोशीमठ में मंदिर ध्वस्त
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें