Advertisment

statueofknowledge: बाबासाहब की 70 फुट ऊंची मूर्ति नाम है ’स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’

बाबासाहब की 70 फुट ऊंची मूर्ति नाम है ’स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’ जानिये कहां बनी है...

author-image
Gourav Sharma
statueofknowledge: बाबासाहब की 70 फुट ऊंची मूर्ति नाम है ’स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’

प्राख्यात विद्वान और संविधान समिति के अध्यक्ष और देश के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर लातूर (महाराष्ट्र) में 70 फुट ऊंची मूर्ति ’स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’ का अनावरण 13 अप्रैल को केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू करेंगे। साथ ही ऐसी सूचना है कि यहां केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और राज्यमंत्री संजय बनसोडे डॉ. अम्‍बेडकर पर लिखित ’ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर: व्यक्तित्व, वक्तृत्व तथा कृतित्व’’ पुस्‍तक का विमोचन भी करेंगे।

Advertisment

सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने किया प्रयास

लातूर के सांसद सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने बताया कि मेरे मन में विचार आया था कि गृह जनपद लातूर में बाबासाहब की ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया जाए। इसको मूर्त रूप देने के लिए जी जान लगाकर जुट गए। महाराष्ट्र में बाबासाहब की पहली 70 फीट ऊंची प्रतिकृति ‘स्टैच्यू ऑफ नॉलेज’ का अनावरण उनके जन्मदिवस के अवसर पर 13 अप्रैल 2022 को लातूर के भारतरत्न बाबासाहब डॉ। भीमराव आंबेडकर जी पार्क में किया जा रहा है। उन्होंने उनकी प्रतिमा का नाम ‘स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’ रखा है। उन्होंने कहा कि इससे देश की भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। और आने वाले बच्चों को उनके जैसे बनने की प्रेरणा मिलेगी।

जन जयंती उत्सव समिति के बैनर तले

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जन जयंती उत्सव समिति के बैनर तले किए जाने वाले इस भव्य समारोह के शुभ अवसर पर डॉ। बाबासाहेब अंबेडकर: व्यक्तित्व, वक्तृत्व तथा कृतित्व’’ पुस्‍तक का विमोचन भी किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राष्ट्र की महान विभूतियों ने बाबासाहब, उनके  कार्यों, संकल्पनाओं तथा विजन पर अपने अमूल्य विचार रखे हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें