Advertisment

65 साल के बुजुर्ग को दबंगो ने जूतों से पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल

65 साल के बुजुर्ग को दबंगो ने जूतों से पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल The 65-year-old man was beaten up by the bullies with shoes, the video of the assault went viral

author-image
govind Dubey
65 साल के बुजुर्ग को दबंगो ने जूतों से पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल

छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ललौनी गांव में एक वृद्ध के साथ गांव के ही युवाओं ने बेरहमी से मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपियों द्वारा वृद्ध के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

गौरतलब है कि ललौनी गांव निवासी नत्थू सिंह बघेल, उम्र 65 साल ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बेटे और आरोपियों के बीच सोमवार की रात करीब 8.30 बजे बाइक रखने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद रात में शांत हो गया।

बुधवार को सुबह नत्थू सिंह जो कि पीएचई में चौकीदार हैं, जब ललौनी गांव से छतरपुर आ रहे थे तो आरोपी पहलवान सिंह और सावंत सिंह ने उसे सुबह करीब 9.00 बजे गांव के बाहर रोक लिया। उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जूतों से जमकर मारपीट की। वृद्ध नत्थू सिंह ने पहले तो बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उन पर हावी हो गए तो नत्थू सिंह गिर गए। इस दौरान आरोपियों ने बेहद बेरहमी के साथ जूतों से नत्थू सिंह की मारपीट की। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें