Advertisment

गोवा के अस्पताल में भर्ती नाइक से मिलने पहुंचे थावरचंद गहलोत

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

पणजी, 18 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने सोमवार को अपने कैबिनेट सहयोगी श्रीपद नाइक से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। नाइक कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद से गोवा के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

Advertisment

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत अपने विभाग द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां आए। इसी दौरान वह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में नाइक से मिलने पहुंचे।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और आयुष मंत्री नाइक (68) 11 जनवरी को पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हादसे के शिकार हुए थे। हादसे में उनकी पत्नी और एक सहायक की मौत हो गई थी।

गहलोत ने कहा, ‘‘नाइक की स्थिति अच्छी है। उन्होंने मुझसे बात की। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि नाइक से मुलाकात के दौरान उन दोनों ने कुछ वर्ष पहले के उन पलों को याद किया जब वे निजी दौरे पर अमेरिका गए थे।

जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने रविवार को एक मेडिकल बुलेटिन में बताया था कि नाइक ठीक हैं और उनकी स्थिति बहुत बेहतर है। उनका रक्तचाप और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है।

भाषा मानसी मनीषा

मनीषा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें