Advertisment

Thank You Doctors: बंसल न्यूज ने किया धरती के भगवान का सम्मान, MD सुनील बंसल बोले- डॉक्टर्स ने अपनी विश्वसनीयता बचाए रखी

Thankyou Doctors Bansal Hospital: सागर में बंसल न्यूज और बंसल हॉस्पिटल द्वारा 'थैंक यू डॉक्टर' कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Rohit Sahu
Thank You Doctors: बंसल न्यूज ने किया धरती के भगवान का सम्मान, MD सुनील बंसल बोले- डॉक्टर्स ने अपनी विश्वसनीयता बचाए रखी

Thankyou Doctors Bansal Hospital: सागर में बंसल न्यूज और बंसल हॉस्पिटल द्वारा 'थैंक यू डॉक्टर' कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टरों की सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल और बंसल न्यूज के चैनल हेड शरद द्विवेदी भी शामिल हुए।

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने कहा कि डॉक्टर्स हर तरह की इमरजेंसी और महामारी की स्थिति में मोर्चा संभालते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम डॉक्टर्स का सम्मान कर पा रहे हैं।

डॉक्टर्स ने अपनी विश्वसनियता बनाई रखी-सुनील बंसल

[caption id="attachment_667106" align="alignnone" width="821"]publive-image पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ बैठे बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल[/caption]

कार्यक्रम में बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने कहा कि कोविड से लेकर हर विकट परिस्थित में डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देते हैं। हम आदर के भाव के तौर पर हम डॉक्टर्स कर सकते हैं। डॉक्टर्स का सम्मान का ये अवार्ड धन्यवाद कहने का तरीका है। डॉक्टर के पास मरीज उम्मीद के साथ आता है। आज के समय जब सबकुछ संदेह के घेरे में आती है। ऐसे में डॉक्टर्स पर लोगों का भरोसा है। ये डॉक्टर्स की काबिलियत है कि उन्होंने भरोसा बचा के रखा है।
Advertisment

जीवन देते हैं डॉक्टर्स, उनका सम्मान समाज को करना चाहिए

[caption id="attachment_667103" align="alignnone" width="839"]publive-image पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत करते बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल[/caption]

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि सागर में मेडिकल क्षेत्र की तरक्की हो है। हालांकि अभी भी सागर के कुछ लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। हम सागर में बेहतर मेडिकल सेंटर बनाकर यहां के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। डाक्टर्स लोगों को जीवन देते हैं उनका सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है। बंसल ग्रुप के साथ हमें भी चिकित्सकों का धन्यवाद करते हैं। जिससे क्षेत्र और प्रदेश की मेडिकल सेवाओं को बेहतर किया जा सकता है।

विधायक गोपाल भार्गव बोले मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में पलायन रोकना चाहिए
Advertisment

[caption id="attachment_667107" align="alignnone" width="838"]publive-image पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ बैठे बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल[/caption]

हमारे पास मेडिकल के क्षेत्र में हमें इतनी तरक्की करनी चाहिए कि लोगों को इलाज के लिए पलायन न करना पड़े। क्षेत्र में उपकरणों की सुविधा भले कम हो लेकिन प्रयास रहे कि कोई व्यक्ति इलाज के लिए दिल्ली भागने को मजबूर न हो।

Bansal Group bansal hospital Thank You DOCTOR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें