Advertisment

Thank God Controversy: "थैंक गॉड" का भोपाल में भी विरोध, यह कहा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने

फिल्म थैंक गॉड का विरोध भी प्रदेश में होना शुरू हो गया है। दरअसल मूवी थैंक गाड का ट्रेलर लांच होने के बाद से ही यह मूवी विवादों में आ गई है। Thank God Controversy: Protest of "Thank God" in Bhopal too

author-image
Bansal News
Thank God Controversy:

भोपाल। ब्रह्मास्त्र मूवी के बाद अब अगले महीने 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का विरोध भी प्रदेश में होना शुरू हो गया है। दरअसल मूवी थैंक गाड का ट्रेलर लांच होने के बाद से ही यह मूवी विवादों में आ गई है। अब इस मूवी को लेकर भोपाल में भी विरोध शुरू हो गया है।

Advertisment

भगवान चित्रगुप्त के चित्रण पर विरोध

यह फिल्म मशहूर अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनित फिल्म है। इस मूवी में भगवान चित्रगुप्त के चित्रण पर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भी विरोध चल रहा है। मध्य प्रदेश में भी फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है। कुछ संगठनों में फिल्म का विरोध जताया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस मामले में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म पर विरोध जाताया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में भगवान चित्रगुप्त पर आप्तिजनक चित्रण किया गया है, जिसके चलते कायस्थ समाज व अन्य हिंदू संगठन नाराज हैं।

यह है मूवी

थैंक गॉड एक भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसे टी-सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया है। फिल्म इंद्र कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली है।

Advertisment
bhopal news anurag thakur #ajay devgan bhopal hindi news Siddharth Malhotra actors ajay devgn movie ajay devgn sidharth malhotra thank god angry depicting Lord Chitragupta Hindu organizations Kayastha Samaj protested protest against the film Thank God release on October 24 thank god ban thank god film protest vishwas sarang letter to anurag thakur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें