भोपाल। ब्रह्मास्त्र मूवी के बाद अब अगले महीने 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का विरोध भी प्रदेश में होना शुरू हो गया है। दरअसल मूवी थैंक गाड का ट्रेलर लांच होने के बाद से ही यह मूवी विवादों में आ गई है। अब इस मूवी को लेकर भोपाल में भी विरोध शुरू हो गया है।
भगवान चित्रगुप्त के चित्रण पर विरोध
यह फिल्म मशहूर अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनित फिल्म है। इस मूवी में भगवान चित्रगुप्त के चित्रण पर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भी विरोध चल रहा है। मध्य प्रदेश में भी फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है। कुछ संगठनों में फिल्म का विरोध जताया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस मामले में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म पर विरोध जाताया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में भगवान चित्रगुप्त पर आप्तिजनक चित्रण किया गया है, जिसके चलते कायस्थ समाज व अन्य हिंदू संगठन नाराज हैं।
फिल्म #ThankGod में आपत्तिजनक और अभद्र सीन से पूरे हिंदू समाज में गुस्सा है। इस फिल्म पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए।
#Bycottbollywood https://t.co/wVTNpWrWWi— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) September 20, 2022
यह है मूवी
थैंक गॉड एक भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसे टी-सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया है। फिल्म इंद्र कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली है।