Thane School Harassment Case: महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां ठाणे के बदलापुर स्थित एक स्कूल के बाथरूम में दो बच्चियों के साथ वहीं पर सफाई करने वाले व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। वही, लोग रेल रोको आंदोलन करके स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Maharashtra | Alleged sexual assault with a girl child at a school in Badlapur | Till now 10 Mail Express trains have been diverted via Karjat-Panvel-Thane station. Locals between CSMT and Ambarnath are being run normally. Badlapur to Karjat Services are suspended: CPRO CR
— ANI (@ANI) August 20, 2024
इसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर कई लोकल ट्रेनें रोक दी गईं हैं। बता दें कि पुलिस ने सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना के चार दिन बाद भी स्कूल प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा फूटा है। प्रदर्शनकारियों ने मुंबई जाने वाली ट्रेनों का ट्रैक ब्लॉक कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
ठाणे पुलिस ने बताया कि एक नर्सरी स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था। इस घटना में 23 साले के सफाईकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यौन शोषण का खुलासा उस वक्त हुआ था जब चार साल की बच्ची ने अपने अभिभावक को इस बारे में बताया था।
इसके बाद दोनों परिवारों ने बच्चियों की मेडिकल जांच कराने की मांग की। इसके बाद उन्होंने ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज करा गया है।
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल में चार साल की बच्चियों के साथ गंदी हरकत सामने आने के बाद अभिभावकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि स्कूल ने सुरक्षा को हल्के में लिया। स्कूल ने घटना के खुलासे के बाद भी कोई माफी नहीं मांगी। स्कूल प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए किसी भी तरह का आश्वासन नहीं दिया।
पुलिस की जांच में स्कूल प्रबंधन की तरफ से कई खामियां और लापरवाही सामने आई हैं। इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और रेल रोको आंदोलन भी किया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए अभिभावकों पर बल प्रयोग भी किया था।
FIR में देरी, अधिकारी का सिर्फ तबादला?
अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल ने अपने प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी के लिए एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
वहीं, अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले को तेजी से निपटाने और स्कूल में सुरक्षा उपाय बढ़ाने का वादा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी को एक अगस्त को स्कूल में काम पर रखा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 21 अगस्त तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- UPSC Lateral Entry: DOPT ने यूपीएससी चेयरमैन को भेजी चिट्ठी, PM के निर्देश पर लिया फैसला; इस चीज पर लगाई रोक