Advertisment

Thane Girl Period Murder Case: शख्स ने अपनी 12 वर्षीय बहन को उतारा मौत के घाट, दिल दहला देगी हत्या की वजह

दिल दहला देने वाला मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है जहां पर एक 30 वर्षीय गार्ड ने अपनी 12 वर्ष की बहन को मौत के घाट उतारा है।

author-image
Bansal News
Thane Girl Period Murder Case: शख्स ने अपनी 12 वर्षीय बहन को उतारा मौत के घाट, दिल दहला देगी हत्या की वजह

ठाणे। Thane Girl Period Murder Case कहते है पहली बार के मासिक धर्म में लड़कियों को किसी प्रकार का ज्ञान नहीं होता है इसका दिल दहला देने वाला मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है जहां पर एक 30 वर्षीय गार्ड ने अपनी 12 वर्ष की बहन को मौत के घाट उतारा है। वजह बस इतनी थी कि, बच्ची को पहली बार पीरियड आया था और भाई ने लव अफेयर का शक किया।

Advertisment

जाने क्या पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र के ठाणे का मामला है जहां पर दरअसल कुछ दिन पहले ही लड़की का मासिक धर्म शुरू हुआ था और उसे खून आ रहा था। जिसके धब्बे कपड़ों पर लगने पर भाई ने देखा और सवाल किया जिसका जवाब देने में बच्ची असमर्थ रही थी। इससे आरोपी को अपनी बहन पर लव अफेयर और शारीरिक संबंध बनाने का शक हुआ, जिसके चलते कथित रूप से परेशान करने लगा। उन्होंने कहा कि आरोपी ने हैवानियत दिखाते हुए गर्म चिमटे से लड़की के शरीर को दाग दिया। जिसके दर्द को सहते हुए आखिर में लड़की ने दम तोड़ दिया।

मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

यहां पर बताते चले कि, मृतक बच्ची मां का निधन हो जाने के बाद अपने भाई और भाभी के साथ रहती थी। जहां पर इस मामले में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पर उल्हासनगर मध्य थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर काड ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

crime news Maharashtra News murder case Thane Girl Period
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें