Advertisment

Thana Gandhi Nagar Police : थाना गांधी नगर पुलिस ने शातिर नकबजन चोरों को पकड़ा, डेढ़ लाख का माल हुआ बरामद

थाना गांधी नगर पुलिस Thana Gandhi Nagar police आज दो शातिर नकबजन चोरों को पकड़ा है। शातिर नकबजन चोरों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख का माल बरामद किया है। थाना गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सोने के जेवरात व बिजली के केबल लेकर घूम रहे है

author-image
Bansal News
Thana Gandhi Nagar Police : थाना गांधी नगर पुलिस ने शातिर नकबजन चोरों को पकड़ा, डेढ़ लाख का माल हुआ बरामद

भोपाल। थाना गांधी नगर पुलिस Thana Gandhi Nagar police आज 3 शातिर नकबजन चोरों को पकड़ा है। शातिर नकबजन चोरों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख का माल बरामद किया है। थाना गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सोने के जेवरात व बिजली के केबल लेकर घूम रहे है। संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने प​कड़ कर पूछताछ की।

Advertisment

पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम युनुस उर्फ भूरा उर्फ नफीस पिता युसुफ उम्र 35 साल निवासी गांधी नगर भोपाल और दूसरे ने अपना नाम आफताब खान पिता जहूर खान उम्र 22 साल निवासी शहाजहांनाबाद भोपाल बताया। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए मशरूका सोने के जेवर व केबल वायर के कुल कीमती 1.5 लाख रूपये के बरामद किये गये। आरोपी युनुस उर्फ भूरा शातिर नकबजन है जिसका जिले व जिले के बाहर विभिन्न थानों में अनेको अपराध दर्ज है।

police bhopal police 1.5 lakh Gandhi Nagar Police gold jewelery and electric cables Nakabjani one and a half lakh Police station Gandhi Nagar suspicious persons Thana Gandhi Nagar Thana Gandhi Nagar police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें