Miss World 2025 बनने के लिए Thailand की Suchata Chuangsri ने छोड़ा मिस यूनिवर्स का खिताब
थाईलैंड की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया। वह यह खिताब जीतने वाली पहली थाई महिला बन गई हैं। ओपल का जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के फुकेत शहर में हुआ था। वह थामसैट यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टडीज की पढ़ाई कर रही हैं और थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषाएं बोल सकती हैं। ओपल ने सिर्फ अपनी खूबसूरती से ही नहीं, बल्कि समाज के लिए किए गए कामों से भी सबका ध्यान खींचा है। जब वह सिर्फ 16 साल की थीं, तब उन्हें एक गंभीर बीमारी हुई थी। इसके बाद उन्होंने महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने का फैसला किया। उन्होंने 'ओपल फॉर हर' नाम से एक अभियान शुरू किया, जो आज थाईलैंड में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा आंदोलन बन चुका है। ओपल पहले भी मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और वहां तीसरा स्थान हासिल किया था। लेकिन मिस वर्ल्ड में भाग लेने के लिए उन्हें मिस यूनिवर्स थाईलैंड का खिताब छोड़ना पड़ा। इससे पता चलता है कि उनके लिए खिताब से ज्यादा जरूरी समाज में बदलाव लाना है। अब मिस वर्ल्ड बनकर उन्हें दुनिया भर में अपने मिशन को आगे बढ़ाने का बड़ा मौका मिला है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें