Advertisment

Thailand Trip: अगर आप छुट्टियों का उठाना चाहते हैं लुफ्त, तो गर्मियों के लिए यह पड़ोसी देश है जन्नत

author-image
Bansal news
Thailand Trip: अगर आप छुट्टियों का उठाना चाहते हैं लुफ्त, तो गर्मियों के लिए यह पड़ोसी देश है जन्नत

Thailand Trip: साउथ ईस्ट एशिया में मौजूद यह देश थाईलैंड को दुनिया की टॉप लोकेशन्स का कॉम्बो कहा जाता है। प्रकृति से प्यार करने वालों से लेकर एडवेंचर को पसंद करने वाले और रोमांटिक डेस्टिनेशन की तलाश में जुटे लोगों के लिए थाइलैंड जाना परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने को हैं और इस छुट्टी को बिताने के लिए कुछ लोग देश के फेमस हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने का मन बना रहे हैं।

Advertisment

इन लोकेशन्स पर जाना न भूलें

ऐसे में अगर आप गर्मियों में किसी स्पेशल जगह जाने को सोच रहे हैं। तो थाईलैंड की कुछ लोकेशन्स का दीदार आपके लिए बेस्ट हो सकता है। तो आइए हम आपको बताते हैं थाइलैंड की फेमस जगहों के बारे में जिन्हें एक्सप्लोर करके आप छुट्टियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

खाओ लक- खाओ लक थाईलैंड की मशहूर पर्यटन स्थल में शामिल है। सोलो ट्रिप से लेकर ग्रुप में सफर करने वालों के लिए खाओ लक के बीच पर समय बिताना शानदार अनुभव साबित हो सकता है। यहां आप बीच के किनारे मस्ती करने के साथ-साथ अंडरवॉटर म्यूजियम की भी सैर कर सकते हैं।

सुखोथाई- थाईलैंड की पुरानी सभ्यता के लिए भी जाना जाता है। वहीं थाईलैंड में मौजूद सुखोथाई 13वीं सदी से भी पुरानी जगह मानी जाती है, ऐसे में हिस्ट्री लवर्स के लिए सुखोथाई घूमना काफी शानदार अनुभव साबित हो सकता है। सुखोथाई की सैर के दौरान आप कई ऐतिहासिक इमारतों से रूबरू हो सकते हैं। वहीं इन इमारतों के जरिए आप थाईलैंड के संस्कृति को भी समझ सकते हैं।

Advertisment

कोह याओ नोई- थाईलैंड के खूबसूरत बीचों में कोह याओ नोई का भी नाम शामिल है। यह बीच अपने खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। कोह याओ नोई बीच पर आपको काफी रिलैक्स महसूस हो सकता है, ऐसे में थाईलैंड की सैर के दौरान सुखद आनंद की प्राप्ति के लिए आप कोह याओ नोई का रुख कर सकते हैं।

कोह ताओ- थाईलैंड में स्थित कोह ताओ आईलैंड के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। पानी और हरियाली का खूबसूरत कॉम्बीनेशन यहां आने वाले पर्यटकों का दिल जीत लेता है। वहीं कोह ताओ पर आप वेस्ट कोस्ट व्यू प्वाइंट, लाइट हाउस बीच और टॉप प्वाइंट का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 

Reserve Bank of India: जल्द ग्राहकों को मिलेगी बेहतर बैकिंग सेवा, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही बात

Advertisment

Kaam Ki Baat: 1 जुलाई से बदल रहे हैं ये नियम, सीधे आपके जेब पर डालेंगे असर

Onion Juice Benefits For Heart: आंखें ही नहीं दिल को स्वस्थ बनाता है प्याज का रस, जानिए कैसे करें तैयार

Thailand summer vacation summer vacation trips thailand best places thailand trip for honeymoon thailand trip for lober thailand trips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें