Advertisment

Thai Smile Airways Video Viral: चलते विमान में आपस में लड़ पड़े दो यात्री ! थप्पड़बाजी का वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
Thai Smile Airways Video Viral: चलते विमान में आपस में लड़ पड़े दो यात्री ! थप्पड़बाजी का वीडियो वायरल

नई दिल्ली।  बैंकॉक से कोलकाता जा रहे ‘थाई स्माइल एयरवेज’ के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापाई हुई थी। विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।

Advertisment

जानें पूरा मामला

विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीटे के पास बैठी थीं। बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया। यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं। वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, ‘‘अपने हाथ नीचे करो’’ और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए। ‘थाई स्माइल एयरवेज’ से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया।

[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/AGa_MAIcYmazRLDA.mp4"][/video]

इंडिगो उड़ान में भी हुई थी घटना

इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हो गया था। विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। यह घटना 16 दिसंबर की है। इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisment
Viral Video flight Thailand fight aviation plane argument Slap on flight Slapgate Thai Smile Airways
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें