मुंबई। अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने हिट तमिल फिल्म ‘तडम’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी फिल्म के निर्माता हैं और इसका निर्देशन वर्धन केटकर कर रहे हैं। आदित्य ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह खेतानी और केटकर के साथ नजर आ रहे हैं। वर्ष 2019 में आई तमिल फिल्म ‘तडम’ का निर्देशन मागीज़ थिरुमेनी ने किया था और उसमें अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप जैसे कलाकार थे। आदित्य, फिल्म में अरुण विजय का किरदार निभाएंगे और मृणाल ठाकुर एक पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।
छत्तीसगढ़ में ASP के ट्रांसफर: नए साल से ठीक पहले 13 एडिशनल एसपी बदले, देखें किसे कहां दी गई पोस्टिंग
CG ASP Transfer List: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से ठीक पहले प्रदेश के 13 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए...