Advertisment

Tex : कौन भरता है भारत में सबसे ज्याद टैक्स, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Tex : कौन भरता है भारत में सबसे ज्याद टैक्स, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश Tex Who pays the highest tax in India vkj

author-image
deepak
Tex : कौन भरता है भारत में सबसे ज्याद टैक्स, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Tex : भारत की केंद्र सरकार ने 2023 का बजट पेश कर दिया है। बजट में सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब की दरों को बढ़ा दिया है। जिसके चलते कई लोगों को बड़ी राहत मिली है। बजट 2023 में नए टैक्स स्लैब में 7 लाख रुपये सालाना की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देने की घोषणा की है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा टैक्स कौन भरता है? जानिए...

Advertisment

आपको बता दें कि भारत में ऐसी कई बड़ी कंपनियां हैं जो बड़ा व्यापार कर रही है। कई कंपनियां तो ऐसी है जिनका व्यापार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में तक फैला हुआ है। आज हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है, जो भारत में सबसे ज्याद टैक्स भरती है।

इन कंपनियों ने दिया सबसे ज्यादा टैक्स

खबरों के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने 16,297 करोड़, एसबीआई ने 13,382 करोड़, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 13,238 करोड़ और एचडीएफसी बैंक ने 12,722 करोड़ रूपये का टैक्स जमा किया है। वहीं वेदांता ने 9,255 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है।

टाटा स्टील—इंफोसिस

टाटा स्टील ने इस साल 8,807 रुपये का टैक्स चुकाया है। वही Indian Oil ने 8,562 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक ने 8,457 करोड़ रुपये भारतीय जीवन बीमा निगम ने 8,013 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था। वही देश की सबसे नंबर बन आईटी कंपनी इंफोसिस ने 7,964 करोड़ रुपये, कोल इंडिया ने 6,238 करोड़, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने 5,373 करोड़ रुपये, आईटीसी ने 5,237 करोड़ रुपये और एनटीपीसी ने 5,047 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है।

Advertisment
Reliance tata steel tcs Income tax tax income tax rate income tax slab highest tax playing companies highest tax playing companies in india tax in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें