/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vande-Bharat-4.jpg)
भुवनेश्वर। ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण सोमवार को शुरू हो गया जो पुरी-राउरकेला मार्ग पर दौड़ेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी और तालचेर रोड स्टेशन के बीच ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि पुरी रेलवे स्टेशन से सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षण शुरू हो गया और ट्रेन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तालचेर रोड स्टेशन पहुंचेगी। भारतीय रेलवे पुरी और राउरकेला के बीच जल्द ही राज्य में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा।
यह ट्रेन तटीय और पश्चिमी ओडिशा क्षेत्रों के बीच यात्रियों की सेवा के लिए पुरी-भुवनेश्वर-कटक-ढेंकनाल-अंगुल-राउरकेला मार्ग पर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई में वर्चुअल माध्यम से पुरी से हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
J-K: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बारामूला में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें