Advertisment

Tesla Power With Indian Oil Corp: इन सरकारी पेट्रोप पंप पर होगी टेस्ला बैटरी की बिक्री, जानिए कहां से होगी शुरूआत

अब टेस्ला पावर भारत में इंडियन ऑयल के 36000 पेट्रोल पंप पर बैटरी की बिक्री और सर्विस प्रोवाइड करेगी।

author-image
Bansal News
Tesla Power With Indian Oil Corp: इन सरकारी पेट्रोप पंप पर होगी टेस्ला बैटरी की बिक्री, जानिए कहां से होगी शुरूआत

Tesla Power With Indian Oil Corp: देश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power USA) ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ करार किया है जिसके साथ अब टेस्ला पावर भारत में इंडियन ऑयल के 36000 पेट्रोल पंप पर बैटरी की बिक्री और सर्विस प्रोवाइड करेगी।

Advertisment

जानिए किन शहरों से पहले होगी शुरूआत

आपको बताते चलें कि, इस पार्टनरशिप के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ पहला नेशनल लेवल का टाईअप है, जो बैटरी डिस्ट्रीब्यूशन का काम करेगा। जिसमें टेस्ला पावर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ही बैटरी की उपलब्धता रखेगी। शुरुआत में ये दिल्ली-NCR क्षेत्र में किया जाएगा, जो कि बाद में अलग-अलग राज्यों में समय के साथ बढ़ाया जाएगा। यहां पर कंपनी ने जानकारी में बताया कि, टेस्ला पावर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर बैटरी प्रदान करने का काम करेगी जिसके लिए पहली शुरूआत दिल्ली-NCR क्षेत्र में किया जाएगा।

जानिए कितना है लक्ष्य और कौन सी मिलेगी बैटरी

आपको बताते चलें कि, कंपनी के पास मौजूदा समय में भारत में 5000 डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट्स हैं और 2023 तक इसे डबल करने का लक्ष्य है, जिसके साथ माना जा रहा है कि, 2023 तक इसे डबल करने का लक्ष्य है। यहां पर IOCL पेट्रोल पंप के जुड़ने से टेस्ला पावर यूएसए की डिस्ट्रीब्यूशन पहुंच 40000 के आंकड़ें को पार कर सकती है। बता दें कि, इन पेट्रोल पंप पर लीड एसिड और लीथियम बैटरी दोनों तरह की बैटरी की सुविधा देगी. बता दें कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले मालिकों को काफी राहत मिलेगी।

IOCL Indian oil Indian Oil Corporation Tesla indian oil corporation ltd Tesla India tesla power Tesla Power US tesla power usa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें