Advertisment

Tesla India Entry 2025: Tesla की भारत में एंट्री, मुंबई में 15 जुलाई से शुरू होगा पहला शोरूम, भारत लाई गईं कारें

Tesla India Entry 2025: दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) अब इंडियन मार्केट में ऑफिशियली एंट्री करने जा रही है। कंपनी 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने जा रही है। Tesla India Entry 2025 experience-center-bkc-mumbai-launch hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Tesla India Entry 2025

Tesla India Entry 2025

Tesla India Entry 2025: दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) अब इंडियन मार्केट में ऑफिशियली एंट्री करने जा रही है। कंपनी 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने जा रही है।

Advertisment

भारत लाई गईं कारें

खबरों के अनुसार, टेस्ला ने भारत में लॉन्च से पहले लगभग 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) की इलेक्ट्रिक कारें, सुपरचार्जर और एक्सेसरीज़ इंपोर्ट की गई हैं।

जनवरी से जून 2025 के बीच के शिपिंग रिकॉर्ड्स के अनुसार, टेस्ला ने चीन और अमेरिका से भारत में कारें और चार्जिंग इक्विपमेंट भेजे हैं।

इनमें शामिल हैं:

  • 6 यूनिट Model Y (5 यूनिट्स $32,500 प्रति कार और 1 लॉन्ग-रेंज वर्जन $46,000 में)
Advertisment

यह भी पढ़ें-Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen की प्रीमियम SUV पर बंपर ऑफर, Tiguan पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट

स्थानीय उत्पादन पर संशय

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगभग 70% तक की भारी इंपोर्ट ड्यूटी वसूला जाता है। इसके बावजूद टेस्ला ने अपनी गाड़ियां सीधे इंपोर्ट करने का रास्ता चुना है।

सरकार ने पहले टेस्ला को भारत में लोकल प्रोडक्शन शुरू करने के लिए आमंत्रित किया था और देश में प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी भी तैयार की थी।

Advertisment

हालांकि, टेस्ला ने अभी तक लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए कोई कमिटमेंट नहीं की। अधिकारियों के अनुसार, कंपनी इस समय इंपोर्टेड गाड़ियों को बेचने के एक मॉडल पर काम कर रही है।भारत में भर्ती और संचालन को लेकर गतिविधियां तेज

टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में भारत में कई नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कंपनी ने अब तक सेल्स, सर्विस और स्टोर मैनेजमेंट से जुड़े पदों पर नियुक्ति कर ली है। फिलहाल कंपनी सप्लाई चेन और ऑटोनॉमस ड्राइविंग से जुड़े डिपार्टमेंट्स में भी भर्तियां कर रही है।

“भारत में प्लांट लगाना अमेरिका के लिए अनुचित”-ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में टिप्पणी की कि यदि टेस्ला अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए भारत में प्लांट लगाती है, तो यह अमेरिका के लिए अनुचित (unfair) होगा।

Advertisment

यह बयान ऐसे समय आया है जब टेस्ला दुनियाभर में प्रॉडक्शन में ज्यादा और कई प्रमुख बाजारों में मांग में गिरावट जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है।

यह भी पढ़ें-Maruti Suzuki Car Discount July 2025: Swift से Brezza तक मारुति अरेना कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट, जानें ऑफर्स डिटेल

india news Tesla Tesla India tesla news tesla india new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें