Tesla Hiring India: PM मोदी से मीटिंग के बाद एलन मस्क ने निकाली टेस्ला में वैकेंसी, भारत में भर्ती शुरू
हाल ही में अमेरिका दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुलाकात हुई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद टेस्ला ने भारत में 2,000 लोगों की भर्ती की घोषणा कर दी है। फिलहाल, कंपनी ने 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिन पर भर्तियां मुंबई और दिल्ली में की जाएंगी।
टेस्ला वेबसाइट के अनुसार, मुंबई के लिए सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन, सर्विस मैनेजर, टेस्ला एडवाइजर, स्टोर मैनेजर, बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, डिलीवरी ऑपरेशन्स स्पेशिलिस्ट, ऑर्डर ऑपरेशन्स स्पेशलिस्ट, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर के पद पर नियुक्तियां की जा रही हैं।
नौकरी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने और योग्यता के अनुसार आवेदन के लिए टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को फॉर्म में नाम, ईमेल समेत कई जानकारियां दर्ज करनी होंगी