Advertisment

Terrorist Arrest in Bhopal : एमपी के भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार! बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला

Terrorist Arrest in Bhopal : एमपी के भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला terrorist-in-bhopal-6-terrorists-arrested-in-bhopal-madhya-pradesh-explosives-were-also-found-in-large-quantity-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Terrorist Arrest in Bhopal : एमपी के भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार!  बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला

भोपाल। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भोपाल में  Terrorist in Bhopal ऐशबाग इलाके में खूफिया एजेंसी ने आपरेशन कर 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के बड़े माड्यूल को ध्वस्त किया है। एजेंसी को भोपाल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना थी। जिसके आधार पर एजेंसी ने आपरेशन कर इन्हें गिरफ्तार किया है।

Advertisment

यहां था डेरा —
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी पुराने शहर में ऐशबाग थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपना डेरा जमाए हुए थे। ये यहां फातिमा मस्जिद के पास बिल्डिंग में किराए के मकान में रह रहे थे। यहां खुफिया एजेंसी ने आपरेशन चलाकर छहों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। विस्फोटक सामग्री और ​हथियारों के साथ—साथ मकान से बंद बोरियों में धार्मिक साहित्य, 12 से ज्यादा लैपटाप भी जब्त किए गए हैं।

करौंद इलाके में भी मिली है सूचना —
ऐसी जानकारी मिल रही है कि ऐशबाग के साथ—साथ खुफिया एजेंसी ने करौंद में इनके छिपे होने की सूचना पर छापा मारा है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है। इसी के साथ इनके घर को भी सील कर दिया गया है।

मिली ​थी सूचना —

आपको बता दें खुफिया पुलिस को इन आतंकवादियों की सूचना भोपाल में छिपने की मिली थी। जहां जांच के बाद एजेंसी ने पहुंचकर आज यानि रविवार अल सुबह इन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही इनकी निशानदेही पर करौंद क्षेत्र में एक घर में भी छापा मारे जाने की बात सामने आ रही है। आपको बता दें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आतंकियों का मिलना टेंशन बढ़ाने वाला है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें