Advertisment

Breaking News: महाकाल की नगरी में आतंकी हाईअलर्ट, मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाश में जुटा बम निरोधक दस्ता

Breaking News: महाकाल की नगरी में आतंकी हाईअलर्ट, मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाश में जुटा बम निरोधक दस्ता Terrorist high alert in the city of Mahakal, bomb disposal squad in search of every corner of the temple

author-image
Bansal News
Breaking News: महाकाल की नगरी में आतंकी हाईअलर्ट, मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाश में जुटा बम निरोधक दस्ता

उज्जैन। उप्र में बीते दिनों आतंकी साजिश का खुलासा होने के बाद प्रदेश के उज्जैन में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां अलर्ट के बाद बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। मंगलवार को मिली जानकारी के बाद पूरा दस्ता बाबा महाकाल मंदिर के चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गया है। साथ ही उज्जैन में मंदिर के अलावा लॉज, होटल, रेस्टोरेंट और मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बम निरोधक दस्ता मंगलवार को यहां पहुंचकर मंदिर क्षेत्र सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों की सघन तलाशी ले रही है। इतना ही नहीं उज्जैन के होटलों में रुके लोगों की भी तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने होटल मालिकों समेत दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि कुछ भी संदिग्ध गतिविधि देखते ही तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना दें। पुलिस ने बताया कि उज्जैन में महाकाल मंदिर में जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जाती है।

Advertisment

लखनऊ के बाद यहां भी अलर्ट जारी
वहीं लखनऊ में अलर्ट के बाद यहां भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। यहां बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। मंदिर के बाहर लगी फूलों की दुकानों में रखे बैग की तलाशी भी ली गई है। वहीं दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि अंजान आदमी से बैग न रखवाएं। बता दें कि कुछ भी हरकत से पहले उज्जैन हाईअलर्ट पर रहता है। हाल ही में उप्र की राजधानी लखनऊ में आतंकी साजिश का खुलासा हुआ था।

वहीं मंगलवार को इंदौर पुलिस की वेबसाइट भी हैकर्स ने हैक कर ली थी। इतना ही नहीं साइबर आरोपी ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर आपत्तिजनक नारे लिख दए थे। इतना ही नहीं हैकर ने अपना नाम दिखाकर भारत के नक्शे से भी छेड़छाड़ की थी। साथ ही प्रधनामंत्री मोदी के खिलाफ भी अपशब्द लिखे थे। हालांकि अधिकारियों के मामले की जांच के बाद जल्दी ही वेबसाइट को ब्लॉक कर रीकवर करवा लिया गया है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार MP news ujjain Mahakal Temple महाकाल मंदिर उत्तर प्रदेश BDS की टीम bomb disposal squad high alert revelations of terrorist conspiracy in UP ujjain is on high alert आतंकी साजिश तलाशी हाई अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें