Advertisment

Terrorist Encounter : अनंतनाग में मुठभेड़ एक आतंकवादी मारा गया

Terrorist Encounter : अनंतनाग में मुठभेड़ एक आतंकवादी मारा गया Terrorist Encounter: One terrorist killed in encounter in Anantnag

author-image
Bansal News
Terrorist Encounter :  अनंतनाग में मुठभेड़ एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) का एक आतंकवादी मारा गया। यह आतंकवादी पुलिस के एक अधिकारी की हत्या में शामिल था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई।दक्षिण कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले शनिवार को शोपियां और पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे।

Advertisment

मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में रात के वक्त एक आतंकवादी मारा गया।कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मारे गए आतंकवादी की पहचान अनंतनाग के कदीपोरा निवासी फहीम भट के रूप में की है।आईजीपी, कश्मीर ने एक ट्वीट में कहा, 'वह हाल में आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल हुआ था और एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था, जो पीएस बिजबेहरा में तैनात थे।' बुधवार शाम बिजबेहरा अस्पताल के बाहर आतंकियों ने एएसआई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Encounter TERRORISTS Srinagar J&K Encounter Srinagar Encounter Kashmir Encounter jammu and kashmir encounter terrorist encounter encounter in kashmir Encounter in Srinagar srinagar encounter today terrorist attack in srinagar srinagar encounter today news terrorist killed in encounter terrorists encounter terrorists killed in srinagar terrorists killed in srinagar encounter terrorists killed in srinagar news terrorists killed in srinagar today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें