Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में आग लग गई। इस दौरान गाड़ी से लंबी लंबी आग की लपटें बाहर आने लगी। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में 5 जवान भी शहीद हो गए है। हादसे की सूचना के बाद सेना और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। सेना ने इस घटना को आतंकी हमला बताया है।
सेना के वाहन में आग लग गई
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में विस्फोट हुआ। जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। सेना ने बताया कि आज गुरुवार को लगभग दोपहर तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और लो विजिबिलिटी की वजह से आंतकी हमला करने के बाद भागने में कामयाब रहे।
सेना के अनुसार, इस आतंकी घटना में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान शहीद हो गए है। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज राजौरी के सेना अस्पताल में चल रहा है। उधर आतंकियों की तलाश में सेना पुंछ इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
इस संगठन ने ली हमले कीजिम्मेदारी
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने पुंछ में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि PAFF पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समर्थित आतंकी संगठन है। ये आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित है, जो वैश्विक आतंकी संगठन अल कायदा के लिए भी वफादार माना जाता है। बता दें कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही PAFF का नाम सामने आने लगा था।
उपराज्यपाल ने जताया शोक
सेना के गाड़ी पर हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, “पुंछ में एक दुखद घटना में बहादुर सैन्य कर्मियों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
>>PIB Fact Check: भारत में क्या अगले महीने लग सकता है लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?
>>Adani Meets Sharad Pawar : अडाणी ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात