Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादी हमले की जानकारी सामने आ रही है। रविवार शाम हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल बताए जा रहे है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मामले में ताजा अपडेट यह है किअभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 2 आतंकियों ने 3 घरों को निशाना बनाया था। पुलिस, CRPF, आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में दो हथियारबंद लोगों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि राजौरी के डांगरी इलाके में ऊपरी डांगरी गांव में एक दूसरे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर तीन घरों में फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
डॉ. महमूद, चिकित्सा अधीक्षक, संएसोसिएटेड हॉस्पिटल, राजौरी ने कहा, “राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज यहां अस्पताल में चल रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन के लोग यहां पहुंचे हैं”
राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज यहां अस्पताल में चल रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन के लोग यहां पहुंचे हैं: डॉ. महमूद, चिकित्सा अधीक्षक, एसोसिएटेड हॉस्पिटल, राजौरी pic.twitter.com/IPqM1GyZFV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2023
बता दें कि फायरिंग की सूचना मिलते ही सेना तुरंत मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दी है। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कुछ ऑपरेशन थियेटर में हैं।