Advertisment

Terrorist Attack In Kashmir: पुंछ में आतंकियों ने 2 वाहनों पर बरसाईं गोलियां, एयरफोर्स का एक जवान शहीद, 4 घायल

Terrorist Attack In Kashmir: कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना के 2 वाहनों पर गोलियां चलाईं। हमले में एक जवान शहीद और 4 घायल हो गए।

author-image
Bansal news
Terrorist Attack In Kashmir: पुंछ में आतंकियों ने 2 वाहनों पर बरसाईं गोलियां, एयरफोर्स का एक जवान शहीद, 4 घायल

Terrorist Attack In Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला ( Terrorist Attack In Kashmir ) किया। 2 वाहनों पर हुई गोलीबारी में एयरफोर्स के 5 जवान घायल हो गए। एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया। वहीं एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की जानकारी मिलते ही आर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग की गई।

Advertisment

poonch

poonch attack

पुंछ के शाहसितार में हमला

आतंकियों ने शाहसितार इलाके में जवानों पर हमला किया। दोनों वाहन सनाई टॉप जा रहे थे। आतंकियों की गोलियां वाहनों के शीशे को पार करके जवानों को लगीं। इस इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। आतंकियों के हमले के जवाब में सेना ने जवाबी फायरिंग भी की। पुंछ राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है, यहां 6वें चरण में 25 मई को मतदान होगा।

पुंछ में इसी साल दूसरी बार हमला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 12 जनवरी को भी आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: Vikrant Bhuria Vs Nagar Singh Chauhan: नागर बोले- ये बुरा भुगतेगा, भूरिया का जवाब- मैं डॉक्टर, अच्छे-अच्छों को ठीक किया

Advertisment

सुरनकोट में पिछले साल दिसंबर में हुआ था हमला

पिछले साल 21 दिसंबर को सुरनकोट में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे। इस वारदात को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायरिंग की थी। ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की शीट को पार करते हुए जवानों को लग गई थीं। इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें