हाइलाइट्स
- सहारनपुर ATS को मिली बड़ी कामयाबी
- हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी जम्मु-कश्मीर से गिरफ्तार
- देश की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता
Sahranpur News: उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस की टीम ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। यह आतंकी पिछले 18 साल से फरार चल रहा था।
आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में प्रशिक्षित है
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में प्रशिक्षित है और उस पर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। एटीएस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की है। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, यह आतंकी भारत में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी से आतंकी संगठनों की भारत में चल रही गतिविधियों पर बड़ा आघात लगा है।
आतंकी ठिकानों पर छापेमारी
गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और उससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से आतंकी नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता
उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस की यह कार्रवाई राज्य और देश की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसके साथ ही, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें नाकाम करने के लिए और भी सख्त कदम उठाने का संकल्प जताया है।
Kushinagar News: यूपी में हाईस्कूल परीक्षा की अंग्रेजी की कॉपियां गायब, परीक्षा हुई निरस्त, दो लोगों पर दर्ज हुई FIR
Kushinagar News: कुशीनगर में हाईस्कूल परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की लगभग 250 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गईं। केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि वह परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज की ओर निकले थे। रास्ते में कहीं बंडल गिर गया। काफी खोजने के बाद भी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं। पढ़ने के लिए क्लिक करें