Advertisment

रीवा में बदमाशों का आतंक: शराब पीकर मंदिर में घुसते, गुंडा टैक्स मांगते, गैंगरेप के बाद दहशत में जिंदगी गुजार रहे पुजारी

MP Riwa News: रीवा में पिछले महीने हुए नवविवाहित से गैंग रेप का मामला अब भी सुर्खियों में है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है।

author-image
Ujjwal Rai
MP RIWA NEWS

MP Riwa News: रीवा में पिछले महीने हुए नवविवाहित से गैंग रेप का मामला अब भी सुर्खियों में है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है। यहां लोगों ने आना भी बंद कर दिया है।

Advertisment

भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी विद्यासागर पयासी ने बताया कि रीवा गैंगरेप के बाद वे दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना (MP Riwa News) के बाद 70 फीसदी लोगों ने यहां आना ही बंद कर दिया है। महिलाओं तो बिलकुल भी नहीं आती हैं।

पुजारी ने बताया कि बदमाश शराब पीकर मंदिर में आ जाते हैं और हफ्ता वसूली करते हैं। यहां तक कि वो धमकाते हैं कि वे उन्हें पूजा-पाठ नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि बदमाश गैंगरेप की वारदात को लेकर कहते हैं, इस घटना (MP Riwa News) के बारे में तो सुना ही होगा, हम लोग कुछ भी कर सकते हैं।

रीवा गैंग रेप समाज के सामने गंभीर सवाल: इसके लिए ASPD से पीड़ित जिम्मेदार, कैसे हो इनकी पहचान, क्या है समाधान ?

Advertisment

सुबह तक जिंदा रहूंगा भी या नहीं

भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी ने आगे कहा कि, इन गंडो की वजह से हमें डर रहता है कि कभी-कभार मंदिर में रुकना पड़े तो यह पता नहीं होता कि सुबह तक जिंदा रहेंगे या नहीं। इस चिंता में रातभर सो नहीं पाते हैं।

8 लोगों ने किया था गैंगरेप

रीवा के गुढ़ में 21 अक्टूबर की दोपहर 8 लोगों ने पति-पत्नी को बंधक बना लिया था। सभी आरोपी नशे में थे। 5 आरोपियों ने नवविवाहिता का गैंग रेप (MP Riwa News) करते हुए पीड़ितों से मारपीट की थी। वहीं, 3 आरोपियों ने उनका सहयोग किया था। हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद कम हुए पर्यटक

भैरव बाबा मंदिर में घूमने पहुंचे लोगों ने बताया कि वे यहां घूमने आते रहते हैं। उन्होंने बताया कि गैंगरेप की घटना के बाद अब यहां पर्यटक कम हो गए हैं। महिला पर्यटक तो बिल्कुल भी नजर नहीं आती हैं।

Advertisment

कांग्रेस ने किया रीवा बंद का ऐलान

Riwa gangrape

रीवा गैंगरेप मामले में कांग्रेस लगाता कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। कांग्रेस कई दिनों से सिरमौर चौराहे स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के पास धरना भी दे रही थी। कांग्रेस पार्टी ने दिवाली न मनाने का ऐलान भी किया था और अब, 3 नवंबर को रीवा बंद का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें...भोपाल में बच्ची ने दिखाई बहादुरी: 10 साल की मासूम को उठाकर ले जा रहा था युवक, आंखे नोंचकर भागी बच्ची

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें