Advertisment

भीषण सड़क हादसा ! मुख्यमंत्री की मां को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त

भीषण सड़क हादसा ! मुख्यमंत्री की मां को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त Terrible road accident! Vehicle carrying Chief Minister's mother met with an accident sm

author-image
Bansal News
भीषण सड़क हादसा ! मुख्यमंत्री की मां को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त

मोरीगांव। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की मां को ले जा रहा एक वाहन मंगलवार को मोरीगांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर मामूली दुर्घटना का शिकार हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसे में हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मोरीगांव के जिला परिवहन अधिकारी बपन कालिता ने ‘मिडिया’ को बताया, “सरमा की मां मृणालिनी देवी और भाई दिगंत विश्व शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुवाहाटी से कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू जा रहे थे, तभी सिलसंग इलाके में तेज रफ्तार से जा रही एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।”

Advertisment

कालिता ने कहा कि जिला पुलिस अधिकारियों ने गुवाहाटी लौटने के लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था की। दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि गाड़ी और चालक का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। मृणालिनी देवी असम साहित्य सभा की उपाध्यक्ष हैं, जबकि मुख्यमंत्री के भाई गुवाहाटी में एक प्रकाशक और किताबों की एक दुकान के मालिक हैं।

national news car accident SUV Assam Chief Minister Himanta Vishwa Sharma Morigaon District Mrinalini Devi National Highway-37
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें