Advertisment

रीवा में रिश्वत लेते पकड़ाया SDM का रीडर: 14 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, पक्ष में फैसला दिलवाने मांगे थे पैसे

Teonthar SDM Reader Bribe Case: रीवा में रिश्वत लेते पकड़ाया SDM का रीडर: 14 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, पक्ष में फैसला दिलवाने मांगे थे पैसे

author-image
Rohit Sahu
रीवा में रिश्वत लेते पकड़ाया SDM का रीडर: 14 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, पक्ष में फैसला दिलवाने मांगे थे पैसे

रिपोर्ट- राजेंद्र शुक्ला

Teonthar SDM Reader Bribe Case: रीवा जिले की त्यौंथर तहसील में कार्यरत एसडीएम का रीडर तहसीलदार के फैसले के खिलाफ स्टेट दिलवाने के लिए 14,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। कार्रवाई के बाद एसडीएम के रीडर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त टीम ने एसडीएम के रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत करने वाले उमेश कुमार शुक्ला, जो मझिगवां के निवासी हैं, ने हाल ही में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisment
रंगे हाथ पकड़ा गया रीडर

आरोपी शशि विश्वकर्मा (खंड लेखक और रीडर, अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर, रीवा) तहसीलदार द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ स्टे दिलवाने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। मोलभाव के बाद यह राशि 14,000 तय हुई। बुधवार दोपहर को आरोपी के कार्यालय कक्ष में कार्रवाई करते हुए रीडर को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पक्ष में फैसला दिलवाने के लिए मांगे थे 14000

आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा ने शिकायतकर्ता से संयुक्त खसरा नंबर 329 बटांक के नक्शा सुधार के लिए तहसीलदार त्यौंथर द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी त्यौंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व मामले में शिकायतकर्ता के पक्ष में एसडीएम से आदेश दिलवाने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा किया गया। सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर, बुधवार को प्रवीण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया और जाल बिछाकर आरोपी रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: Sanatan Dharma अपनाना चाहते हैं MP के अंसारी भाईजान, जानें धर्म परिवर्तन की वजह

Advertisment
SDM investigation complaint Corruption Rewa NEWS Tyonthar News Lokayukta News bribe rewa Reader Shashi Kumar Vishwakarma Teonthar SDM Reader Bribe Case:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें