Advertisment

दंतेवाड़ा में धर्म परिवर्तन पर तनाव: ग्रामीणों ने दूसरे धर्म में जाने वालों को पीटा, पुलिस फोर्स को गांव से बाहर निकाला

Tension in Dantewada: ग्रामीणों ने दूसरे धर्म में जाने वालों को पीटा, वापसी का बना रहे दबाव; पुलिस फोर्स को गांव से बाहर निकाला

author-image
Sanjeet Kumar
Tension in Dantewada

Tension in Dantewada

रिपोर्ट: अनिश सिंह परिहार, दंतेवाड़ा

Tension in Dantewada: छत्‍तीसगढ़ दंतेवाड़ा में धर्म परिवर्तन को लेकर फिर से तनाव बढ़ गया है। जहां ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की पिटाई कर दी। इसके बाद गांव में मामला शांत कराने पहुंची पुलिस फोर्स को ग्रामीणों ने गांव से बाहर कर दिया। गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस फोर्स ग्रामीणों को समझा रही है। यह पूरा मामला कुआकोंडा थाना के श्‍यामगिरी गांव का है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1851556367095750898

जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा (Tension in Dantewada) थाना के श्यामगिरि गांव का यह पूरा मामला है। जहां गांव के करीब 10 परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तिन कर लिया। इन सभी लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इन्‍हें वापस अपने धर्म में आने के लिए दबाव बनाया। जब ये नहीं माने तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इसकी सूचना मिलने पर गांव में पुलिस फोर्स पहुंची थी।

बैठक में लिया गया था निर्णय

Tension in Dantewada CG

धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों से ग्रामीण (Tension in Dantewada) बार-बार अपने धर्म में वापस आने के लिए कह रहे थे। उक्‍त परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की बात नहीं मानी और धर्म में वापसी नहीं की। इस पर गांव के लोगों ने एक बैठक आयोजित की थी। इसमें सभी को बुलाया गया था। जहां चर्चा के दौरान मामला बिगड़ गया। इस पर धर्म परिवर्तित लोगों के साथ गांव के लोगों ने हाथापाई कर दी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में बदलेगा पाठ्यक्रम: अगले शैक्षणिक सत्र में नया सिलेबस पढ़ेंगे बच्‍चे, इन क्‍लास की तैयार हो रही 33 किताबें

Advertisment

पुलिस को गांव के बाहर निकाला

गांव में हुए पूरी इस घटना की सूचना पुलिस (Tension in Dantewada) को दी गई। पुलिस गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पूरी फोर्स के साथ गांव में पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स की दखलअंदाजी को स्‍वीकर नहीं किया और कहा कि हमारे गांव का मामला है आप यहां से जाइये।

इसके बाद पुलिस फोर्स को गांव से बाहर निकाल दिया। पुलिस फोर्स गांव के बाहर खड़ी रही। वहीं पुलिस के अफसरों ने जाकर गांव के मुखिया व प्रबुद्धजनों से बात कर उन्‍हें समझाइश देने का प्रयास किया।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा के हॉस्पिटल में तोड़फोड़: मैनेजमेंट ने दिया 5 लाख का बिल, न्‍यू कोरबा अस्‍पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Dantewada Police dantewada news CG Politics cg politics news Tension in Dantewada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें