Advertisment

Stress Relief Tips: क्या आपको भी बार-बार होती है टेंशन? इन 5 तरीकों से पाएं मन को सुकून

Stress Relief Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव यानी *टेंशन* हर किसी का साथी बन गया है। छोटी-छोटी बातें, अधूरे काम या भविष्य की चिंता ये सब मिलकर हमारे मन को बेचैन कर देते हैं।

author-image
anjali pandey
Stress Relief Tips: क्या आपको भी बार-बार होती है टेंशन? इन 5 तरीकों से पाएं मन को सुकून

Stress Relief Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव यानी *टेंशन* हर किसी का साथी बन गया है। छोटी-छोटी बातें, अधूरे काम या भविष्य की चिंता ये सब मिलकर हमारे मन को बेचैन कर देते हैं। अगर आपका भी मन लगातार अशांत रहता है या शरीर हर समय तनाव में महसूस करता है, तो चिंता की बात नहीं है। कुछ आसान तरीकों से आप अपने मन और शरीर को शांति दे सकते हैं।

Advertisment

शरीर पर ध्यान दें

[caption id="" align="alignnone" width="900"]शरीर पर ध्यान दें शरीर पर ध्यान दें[/caption]

जब हम टेंशन में होते हैं तो हमारा ध्यान सिर्फ सोचने या चिंता करने में लग जाता है। ऐसे में कुछ पल अपने शरीर को महसूस करें कंधों में जकड़न, तेज धड़कन या पेट में भारीपन तो नहीं? शरीर के इन संकेतों को समझना आपको वर्तमान में लौटने और मन को शांत करने में मदद करता है।

अपनी भावनाओं को स्वीकार करें

[caption id="" align="alignnone" width="728"]अपनी भावनाओं को स्वीकार करें अपनी भावनाओं को स्वीकार करें[/caption]

Advertisment

ज्यादातर लोग तनाव में खुद से कहते हैं “अब सोचो मत”, “शांत रहो”। लेकिन ऐसा करने से बेचैनी और बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अपनी भावनाओं को *एक्सेप्ट* करना जरूरी है। खुद से कहें “अभी ऐसा महसूस करना ठीक है।” जब आप टेंशन को स्वीकार करते हैं, तो मन और शरीर धीरे-धीरे रिलैक्स होने लगते हैं।

छोटे-छोटे काम करें

[caption id="" align="alignnone" width="773"]छोटे-छोटे काम करें छोटे-छोटे काम करें[/caption]

जब मन बहुत परेशान हो, तो बड़े कामों के बारे में न सोचें। छोटे काम जैसे कमरे की सफाई, किताब पढ़ना या पानी पीना ये काम दिमाग को नियंत्रण में रखते हैं और ओवरथिंकिंग से बाहर निकालते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Latest Updates: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, सीएम मोहन का बिहार दौरा, विमेंस वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल

गहरी सांस लें

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]गहरी सांस लें गहरी सांस लें[/caption]

अगर मन में कई बातें चल रही हों, तो कुछ देर रुककर गहरी सांस लें। नाक से धीरे-धीरे सांस अंदर लें और मुंह से बाहर छोड़ें। यह तरीका शरीर को रिलैक्स करता है और दिमाग को सुकून देता है। कई बार टेंशन इस बात का संकेत होती है कि आपको *आराम या ब्रेक* की जरूरत है।

अपने डर से सवाल करें

[caption id="" align="alignnone" width="3200"]अपने डर से सवाल करें अपने डर से सवाल करें[/caption]

Advertisment

तनाव के समय अक्सर मन में डर आता है “कुछ बुरा हो जाएगा” या “मैं संभाल नहीं पाऊंगा।” ऐसे में खुद से पूछें “क्या यह सच है या सिर्फ मेरा डर?” ज़्यादातर बार यह सिर्फ हमारी कल्पना होती है, हकीकत नहीं। जब आप अपने डर से सवाल करते हैं, तो टेंशन अपने आप कम होने लगती है।

ये भी पढ़ें : MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ा, तीन दिन हल्की बारिश के आसार, कल रात से बढ़ेगी ठंड

relaxation techniques stress relief tips how to reduce tension ways to calm mind stress management mental peace tips how to stay calm simple ways to reduce stress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें