Tennis Player Paula Badosa Corona Positive: स्पेन की टेनिस खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव

Image Source Twitter: @paulabadosa
मेलबर्न, 22 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की संभावित आशंका के कारण होटल में कमरे में पृथकवास में रखी गई स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव (Tennis Player Paula Badosa Corona Positive) पाई गई है।
दुनिया की शीर्ष 70 खिलाड़ियों में शामिल 23 साल की पाउला ने पिछले साल फ्रेंच ओपन (French Open) के चौथे दौर में जगह बनाई थी।
पाउला ने ट्विटर पर स्पेनिश और अंग्रेजी में लिखी पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे पास कुछ बुरी खबर है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘आज मुझे कोविड-19 के पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट मिली। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी। मुझे पृथकवास के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है और इलाज चल रहा है।’’
Please, don’t get me wrong. Health will always comes first & I feel grateful for being in Australia. Quarantine & preventive measures are pivotal right now. I talked about rules that changed overnight but I understand the sad situation we are living. Sorry guys. Stay safe. I❤️??
— Paula Badosa (@paulabadosa) January 21, 2021
पाउला उन 72 टेनिस खिलाड़ियों (Tennis Players) में शामिल थी जिन्हें दो हफ्ते के कड़े पृथकवास में रखा गया था क्योंकि वह उस विमान में थी जिसमें मेलबर्न पहुंचने पर पॉजिटिव (Corona Positive Cases) मामले मिले थे।