Advertisment

तेंदुलकर, कोहली समेत क्रिकेट जगत ने मेलबर्न टेस्ट जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर ( भाषा ) सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने एडीलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद मेलबर्न टेस्ट जीतकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की ।

Advertisment

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की । रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए पहली पारी में 112 रन बनाये ।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘विराट, रोहित, ईशांत और शमी के बिना टेस्ट जीतना बड़ी उपलब्धि है । टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की हार को भुलाकर जो जज्बा दिखाया, वह काबिले तारीफ है । शानदार जीत । शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया ।’’

पहले टेस्ट में कप्तानी के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटे कोहली ने कहा ,‘‘ क्या शानदार जीत है । पूरी टीम का शानदार प्रयास । मैं टीम के लिये और खास तौर पर अजिंक्य रहाणे के लिये बहुत खुश हूं जिसने उम्दा कप्तानी की । यहां से अब आगे और ऊपर जाना है ।’’

Advertisment

आस्ट्रेलिया में रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट किया ,‘‘ एमसीजी पर टीम इंडिया की बेहतरीन जीत । पूरे मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा ।’’

भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हालांकि टीम को संयम बनाये रखने की ताकीद की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ 36 रन पर आउट हो जाना भयानक ‘अस्थिरता’ का परिचायक था लेकिन आठ विकेट से जीत शानदार है ।उम्मीद है कि भारतीय टीम दोनों को भुला देगी । एक बुरे सपने जैसा था और दूसरा बुलंदी के आसमान पर पहुंचने जैसा । अभी दो टेस्ट और बाकी है । काम पूरा नहीं हुआ तो अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरह शांतचित्त रहो टीम इंडिया और सोचो कि आस्ट्रेलिया को आगे कैसे हराना है ।’’

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लिखा ,‘‘ प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली विजय । भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन । सहयोग के लिये सभी प्रशंसकों का धन्यवाद ।’’

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ इस जीत से काफी सकारात्मक चीजें निकली । रहाणे की कुशल कप्तानी , गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन लेकिन सबसे बड़ी बात दो नये खिलाड़ियों का योगदान । दोनों आत्मविश्वास से भरपूर और बड़े मैच का दबाव नहीं दिखा । भारतीय क्रिकेट की ताकत उसकी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है ।’’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस प्रदर्शन की तरीफ की । वहीं इरफान पठान ने कहा कि वापसी आसान नहीं होती लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की ।

Advertisment

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें