Advertisment

Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया

टेंडर वोटिंग में, ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर काउंटिंग के लिए भेजी जाती है जो सुरक्षित मानी जाती है। हर नागरिक के लिए अपने मत का प्रयोग करना जरूरी होता है।

author-image
Bansal News
Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया

What Is Tender Voting: जैसा कि, आने वाले महीनों में चुनावी दौर शुरू होने वाला है वहीं पर इन दिनों अपनी पार्टी की जीत के लिए राजनीतिक पार्टियां सक्रिय है। ऐसे इस बार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है तो वहीं 2024 वाला साल लोकसभा चुनाव के लिए रिजर्व है। इस बीच ही क्या आपने कभी टेंडर वोटिंग के बारे में जाना है आखिर यह किस प्रकार की वोटिंग प्रक्रिया होती है।

Advertisment

लिफाफे में बंद होती है काउंटिंग

आपको बताते चलें, टेंडर वोटिंग में, ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर काउंटिंग के लिए भेजी जाती है जो सुरक्षित मानी जाती है। हर नागरिक के लिए अपने मत का प्रयोग करना जरूरी होता है वहीं पर वोटिंग प्रक्रिया में अक्सर कई बार फर्जी वोट पड़ते है जहां पर भीड़ या कंफ्यूजन की वजह से किसी और के नाम से कोई और वोट डाल देता है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही टेंडर वोटिंग का प्रावधान सही माना जाता है।

जानिए कैसी होती है वोटिंग की प्रक्रिया

यहां पर मतदान के दिन इस वोटिंग प्रक्रिया की बात की जाए तो, यहां पर सबसे पहले आपको अपना पहचान पत्र लेकर  पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के पास जाना होगा। यहां पर बूथ पर बैठे अधिकारी को बताना होगा कि आपने वोट नहीं डाला है, वो आपसे कुछ सवाल कर सकते हैं और कुछ दस्तावेज मांग सकते हैं, अगर आप सभी तरह के दस्तावेज जमा करते है तो ऐसा करने के बाद आपको वोट डालने की इजाजत दे दी जाएगी, लेकिन आप ईवीएम पर वोट नहीं डालेंगे, आपको बैलेट वोटिंग करनी होगी, इसी प्रक्रिया को टेंडर वोटिंग कहा जाता है।

पर्चे से आपका वोट होता है सुरक्षित

यहां पर टेंडर प्रक्रिया में आपको एक पर्चा दिया जाएगा, जिसमें तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह होंगे, यहां पर आपको उसी पर्चे पर बताना है कि आप किसे चुन रहे हैं. इसके बाद पीठासीन अधिकारी इसे एक लिफाफे में सील कर देंगे और एक बक्से में रखेंगे। यह पूरी प्रक्रिया मतदान के लिए जरूरी होती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Delhi High Court: शादीशुदा महिला लिव-इन पार्टनर पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा

MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिवसीय हाथी महोत्सव शुरू, जिलेभर के लोग होंगे शामिल, हाथियों की होगी खातिरदारी

Mirwaiz Umar Farooq: हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक 4 साल बाद नजरबंदी से रिहा, महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात

Advertisment

Budh Gochar 2023: अगले हफ्ते से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, उच्चस्थ बुध दिलाएंगे लाभ, चेक करें अपनी राशि

Worlds Largest Flower: खुशबू नहीं बल्कि अपनी बदबू के लिए जाना जाता है ये फूल, खिलने में लगते हैं 5 महीने

EVM,Tender Voting,Election 2024,Voting Right,ईवीएम, टेंडर वोटिंग,

EVM election 2024 ईवीएम Tender Voting Voting Right टेंडर वोटिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें