हाइलाइट्स
-
13 दिन तक सीहोर स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें
-
सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का होगा आयोजन
-
रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि
भोपाल। Mahashivratri Special Train: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर 7 मार्च से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।
इस महोत्सव में देशभर से करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। पिछले कुछ सालों की समस्याओं और सामने आई परेशानियों से सबक लेते हुए इस बार सीहोर प्रशासन ने खास तैयारियां की है।
वहीं सीहोरवासियों की मांग पर सीहोर स्टेशन पर महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivratri Special Train) के चलते 5 मार्च से 17 मार्च तक कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से स्टॉपेज दिया है।
जिससे कि यहां कुबेरेश्वर धाम पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सीहोर से ही ट्रेन सुविधा मिल सके। इसको लेकर पश्चिम मध्य रेल ने शेड्यूल भी जारी किया है।
सीहोर में चल रही तैयारियां
सीहोर के चितावलिया हेमा कुबेरेश्वर धाम पर 7 से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी खासी तैयारी की है।
वहीं पुलिस प्रशासन ने भी ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ट्रैफिक प्लान के तहत 5 मार्च से ही 24 घंटे के लिए रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। सीहोर बायपास से कोई भी भारी वाहन नहीं निकल सकेंगे।
वहीं इंदौर से भोपाल की ओर आने वाले वाहनों को अमलाहा से डायवर्ट कर क्रिसेंट चौराहा निकाला जाएगा। इस डायवर्सन से वाहन चालकों को 9 किमी का चक्कर ज्यादा लगाना होगा।
2 मिनट का अस्थाई ठहराव
सीहोर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri Special Train) मेले के अवसर पर सीहोर स्टेशन पर ओवरनाइट एक्सप्रेस समेत दो जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया गया है। रेल प्रशासन ने जारी किए शेड्यूल में 5 मार्च से 17 मार्च तक 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
ये ट्रेनें सीहोर स्टेशन पर रुकेंगी
गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 5 मार्च से 17 मार्च तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 9:40, 9:42 बजे अस्थाई ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 5 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सायं 17:56, 17:58 बजे अस्थाई ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस दिनांक 5 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान रात 22:17, 22:19 बजे अस्थाई ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस दिनांक 4 मार्च से 17 मार्च 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सीहोर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 06:08, 06:10 बजे अस्थाई ठहराव रहेगा।
अगरतला-आरकेएमपी की संचालन अवधि बढ़ाई
रेलवे प्रशासन ने रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ा दी है। अब यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा जून 2024 तक मिलेगी।
इससे पहले गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 28 मार्च 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 31 मार्च 2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे क्रमशः दिनांक 27.06.2024 तथा 30.06.2024 तक बढ़ाया गया है।
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 जून 2024 तक चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 जून 2024 तक चलती रहेगी।
जून तक चलेगी साप्ताहिक स्पेशल
रेल प्रशासन (Mahashivratri Special Train) द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को पुनः बढ़ाया गया है।
जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 जून 2024 तक चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01 जुलाई 2024 तक चलती रहेगी।
इससे पहले गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 05 अप्रैल 2024 तक और गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 08 अप्रैल 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।
जिसे पुनः क्रमशः 28 जून 2024 तक तथा 01 जुलाई 2024 तक बढ़ाया गया है।