Advertisment

APP MLA Arrest: अवैध इमारत गिराने में बाधा डालने में गिरफ्तार हुए APP के विधायक

बुलडोजर पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के ध्वस्तीकरण अभियान में कथित रूप से बाधा

author-image
Bansal News
APP MLA Arrest: अवैध इमारत गिराने में बाधा डालने में गिरफ्तार हुए APP के विधायक

नयी दिल्ली। APP MLA Arrestदेश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों में दिल्ली आज सुबह से चल रहे बुलडोजर पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के ध्वस्तीकरण अभियान में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में बुधवार को हिरासत में लिया गया है। वही दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी।APP MLA Arrest

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें की अवैध इमारतों को MCD द्वारा चलाएं जा रहे बुल्डोजर पर रोक लगाने के जुर्म में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरप्तार कर लिया गया। वही पुलिस ने इसकी जानकारी दी और बताया कि हमने आप विधायक कुलदीप कुमार को ध्वस्तीकरण अभियान में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया है। अभियान दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ।’’ उन्होंने कहा कि अभियान सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ध्वस्तीकरण अभियान में शामिल सरकारी एजेंसियों की सुरक्षा के लिए हमने पर्याप्त संख्या में तैनाती की है। हमारी जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और अभियान के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो यह सुनिश्चित करना है।’’ पिछले एक महीने में दिल्ली के तीनों नगर निगमों द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और शाहीन बाग, जहांगीरपुरी, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, मंगोलपुरी, रोहिणी, गोकुलपुरी, लोधी कालोनी, रिठाला, जनकपुरी, हरीनगर और ख्याला सहित तमाम इलाकों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।APP MLA Arrest

यह भी पढ़े:

https://bansalnews.com/mcds-bulldozer-again-ran-on-encroachment-building-ssp/

Advertisment
चैनल से जुड़ें