/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-Today.webp)
CG Weather Today
CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में करीब 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट आई है. लेकिन राजधानी रायपुर में अभी भी तापमान सामान्य बना हुआ है.
हालांकि सिर्फ 1 से 2 डिग्री तापमान गिरने से ठंड एहसास होने लगा है. द्रोणिका के कारण हवा में नमी की मात्रा घट रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के बाद से प्रदेश में ठंड और तेजी से बढ़ सकती है.
आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16.24 डिग्री दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान 22.29 सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
अंबिकापुर में सबसे कम तापमान
प्रदेश के बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक तथा सभी शेष संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहे. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.2°C AWS सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4°C अम्बिकापुर में दर्ज किया गया.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C और 19°C के आसपास रहने की संभावना है.
सुकमा में अभी भी सामान्य तापमान
छत्तीसगढ़ में बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान 34.2 डिग्री सुकमा में दर्ज हुआ है. जबकि अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में 1.5 डिग्री अधिक न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री रहा.
बाकि अन्य शहरों में जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री, दुर्ग का 17.2 डिग्री और बिलासपुर में 18.8 डिग्री रहा.
इन क्षेत्रों में रहा इतना तापमान
ये भी पढ़ें: अमेरिका की NSA तुलसी गबार्ड का वीडियो वायरल, 2016 में गाया था हरे राम-हरे कृष्ण भजन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें