Advertisment

Shree Charani Success Story: बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहती थी.. बन गई क्रिकेटर, जानें कौन हैं इंडिया की नई 'स्पिन क्वीन' ?

Shree Charani Success Story: आंध्र प्रदेश की श्री चरणी ने 2025 महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। कडपा से टीम इंडिया तक का उनका सफर प्रेरणादायक है।

author-image
Shashank Kumar
Shree Charani Success Story

Shree Charani Success Story

Shree Charani Success Story : 2025 की महिला क्रिकेट विश्वकप (Women’s ODI World Cup 2025) की ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। लेकिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह जीत एक और स्तर पर खास थी, क्योंकि इस सुनहरे पल में भारत को जीत दिलाने वाली नायिका थी तेलुगू गर्ल श्री चरणी (Telugu Girl Shree Charani)। सिर्फ 21 साल की उम्र में इस युवा स्पिनर ने अपनी निडर गेंदबाजी से दुनिया को दिखा दिया कि प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों की देन नहीं, बल्कि छोटे कस्बों की मिट्टी में भी सोना छिपा होता है।

Advertisment

कडप्पा से टीम इंडिया तक की प्रेरक यात्रा

[caption id="attachment_925467" align="alignnone" width="1212"]Shree Charani Success Story Shree Charani Success Story[/caption]

श्री चरणी (Shree Charani) का जन्म 4 अगस्त 2004 को आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले के येरेमला पल्ली गांव में हुआ। उनका पूरा नाम नल्लापुरेड़ी श्री चरणी (Nallapureddy Shree Charani) है।

उनके पिता चंद्रशेखर रेड्डी एक प्राइवेट कर्मचारी हैं, और मां लक्ष्मी देवी गृहिणी। परिवार के सीमित संसाधनों के बावजूद चरणी ने बड़े सपने देखने की हिम्मत की। उनके क्रिकेट सफर की असली शुरुआत उनके मामा किशोर कुमार रेड्डी से हुई, जिन्होंने उन्हें बचपन से ही क्रिकेट के प्रति प्रेरित किया। यही मामा बाद में उनके पहले कोच और मेंटर बने।

Advertisment

रोज 150 किमी की यात्रा सिर्फ क्रिकेट के लिए

कहते हैं सफलता उन लोगों के कदम चूमती है, जो हार नहीं मानते। श्री चरणी इसका सच्चा उदाहरण हैं। हर हफ्ते 150 किलोमीटर की यात्रा (traveling 150 km for cricket practice) कर के वे विशाखापट्टनम स्थित आंध्र क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करने जाती थीं। बारिश हो या गर्मी, उन्होंने एक भी नेट सेशन मिस नहीं किया। उनके कोच बताते हैं, “वो कभी थकती नहीं थीं। जब बाकी खिलाड़ी छुट्टी लेते थे, चरणी मैदान पर होती थीं।” यही मेहनत आगे चलकर उन्हें आंध्र महिला टीम तक ले गई।

[caption id="attachment_925466" align="alignnone" width="1172"]Shree Charani Success Story Shree Charani Success Story[/caption]

WPL 2024 बना टर्निंग पॉइंट

उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब विमेन्स प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा। यहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और जल्द ही उन्हें भारतीय महिला वनडे टीम (Indian Women’s ODI Team) में जगह मिली। अपने डेब्यू के बाद से ही श्री चरणी अपनी शांति, सटीक लाइन-लेंथ और मानसिक मजबूती के लिए पहचानी जाने लगीं।

Advertisment

श्री चरणी बनीं भारत की ‘Game Changer’

2025 के महिला विश्वकप फाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa Final) के दौरान श्री चरणी ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद सब कर रहे थे। 12वें ओवर में जब दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ एनीका बॉश (Anneka Bosch) लय पकड़ रही थीं, तभी श्री चरणी की टर्न होती गेंद ने उन्हें LBW कर पवेलियन भेज दिया।

यह विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट (turning point wicket) साबित हुआ और भारत ने 83 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए, और उनकी इकॉनमी रेट रही मात्र 5.32। पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासर हुसैन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा- “She is a joy to watch – calm, controlled, and world-class.”

[caption id="attachment_925468" align="alignnone" width="1127"]Shree Charani and Harmanpreet Kaur celebrate India's second wicket श्री चरानी और हरमनप्रीत कौर भारत के दूसरे विकेट का जश्न मनाते हुए[/caption]

Advertisment

एक स्पिनर जो कभी तेज गेंदबाज थी

दिलचस्प बात यह है कि श्री चरणी की क्रिकेट यात्रा की शुरुआत फास्ट बॉलर (fast bowler) के रूप में हुई थी। बाद में, उन्होंने स्पिन आजमाई और पाया कि यह उनके लिए बेहतर suited थी। उनकी बॉलिंग स्टाइल Left-arm Orthodox Spin है, और उनकी पहचान है हवा में गति बदलने की कला, जिससे उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया।

कभी क्रिकेट पहली पसंद नहीं थी

कम ही लोग जानते हैं कि श्री चरणी को बचपन में क्रिकेट से ज्यादा बैडमिंटन और एथलेटिक्स (badminton and athletics) पसंद थे। 16 साल की उम्र के बाद ही उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से अपनाया। उन्होंने कहा था- “मैंने क्रिकेट इसलिए चुना क्योंकि यह टीम स्पोर्ट है, और मुझे साथ मिलकर जीतने में खुशी मिलती है।”

आंकड़े जो बताते हैं श्री चरणी की ताकत

[caption id="attachment_925469" align="alignnone" width="1109"]Shree Charani Stats Shree Charani Stats[/caption]

  • WODI Matches: 18
  • Wickets: 23
  • Best Bowling: 3/41
  • Economy Rate: 5.33
  • T20I Matches: 5
  • Wickets: 10
  • Best: 4/12

ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि श्री चरणी अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन अटैक की रीढ़ (spine of India’s spin attack) बन चुकी हैं।

तेलुगू स्टेट्स की नई प्रेरणा

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लाखों युवा अब श्री चरणी को अपने रोल मॉडल (role model for young girls) के रूप में देख रहे हैं। उनकी यह यात्रा दिखाती है कि छोटे गांवों से भी विश्व कप जीतने के सपने पूरे किए जा सकते हैं- बस हिम्मत, मेहनत और भरोसा होना चाहिए। आज वह न केवल भारतीय क्रिकेट की चमकती सितारा हैं, बल्कि तेलुगू प्राइड (Telugu Pride) की नई पहचान बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:  Deepti Sharma: आगरा की गलियों से वर्ल्ड कप जीत तक, भारत की दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

FAQs...

1. श्री चरणी कौन हैं? (Who is Shree Charani?)

जवाब-श्री चरणी (Shree Charani) आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वह एक लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर (Left-arm orthodox spinner) हैं, जिन्होंने महिला विश्वकप 2025 (Women’s ODI World Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

2. श्री चरणी का जन्म कहाँ और कब हुआ था? (Shree Charani birthplace and date)

जवाब-श्री चरणी का जन्म 4 अगस्त 2004 को वाईएसआर कडप्पा जिले के येरेमला पल्ली गांव (Yerramala Palle, Kadapa, Andhra Pradesh) में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं, जिनके पिता चंद्रशेखर रेड्डी प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां लक्ष्मी देवी गृहिणी हैं।

3. श्री चरणी की क्रिकेट यात्रा कैसे शुरू हुई? (How did Shree Charani start her cricket journey?)

जवाब-श्री चरणी की क्रिकेट यात्रा उनके मामा किशोर कुमार रेड्डी (Uncle Kishore Kumar Reddy) से शुरू हुई, जिन्होंने उन्हें बचपन से खेल की प्रेरणा दी। रोज़ 150 किमी की यात्रा कर वह विशाखापट्टनम की आंध्र क्रिकेट अकादमी (Andhra Cricket Academy, Vizag) में ट्रेनिंग करती थीं। उनकी मेहनत ने उन्हें पहले आंध्र महिला टीम, फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) और अंत में टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचाया।

4. श्री चरणी का विश्वकप 2025 में प्रदर्शन कैसा रहा? (Shree Charani’s performance in Women’s World Cup 2025)

जवाब-महिला विश्वकप 2025 (Women’s ODI World Cup 2025) में श्री चरणी ने 9 मैचों में 14 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट (Economy Rate) रही मात्र 5.32। फाइनल मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की एनीका बॉश (Anneka Bosch) को आउट कर भारत को मैच में वापसी दिलाई, जो टर्निंग पॉइंट (Turning Point) साबित हुआ।

5. श्री चरणी की खासियत क्या है? (What makes Shree Charani special?)

जवाब-श्री चरणी की खासियत उनकी सटीक लाइन-लेंथ, दबाव में शांति और स्पिन वेरिएशन (accuracy, calmness, and variations) हैं। वह तेज गेंदबाज से स्पिनर बनीं और अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन अटैक की रीढ़ (backbone of India’s spin attack) मानी जाती हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Booths: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मतदान बूथों की संख्या, 2828 नए केंद्र बनेंगे, अब कुल 27,199 बूथों पर होगा मतदान

Womens Premier League Women’s World Cup 2025 Shree Charani Telugu Girl Cricketer India Women Cricket Telugu Pride Andhra Pradesh Cricketer Left Arm Spinner India Delhi Capitals Women Shree Charani Success Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें