Advertisment

Telegram New Update: Telegram का नया अपडेट, अब एक साथ 200 लोगों को करें वीडियो कॉल

Telegram का नया अपडेट अब यूजर्स को 200 लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल की सुविधा देता है। जानें इस फीचर के फायदे, सिक्योरिटी डिटेल्स और कैसे करता है Google Meet व Microsoft Teams को टक्कर।

author-image
Ashi sharma
Telegram New Update

Telegram New Update

Telegram New Update: अगर आप बड़ी वीडियो कॉल मीटिंग्स करते हैं तो Telegram आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। अब टेलीग्राम के लेटेस्ट अपडेट में एक साथ 200 लोगों से वीडियो कॉल पर जुड़ना संभव हो गया है। यह फीचर स्कूल, ऑफिस और फैमिली कॉल्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

Advertisment

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सिक्योर वीडियो कॉल

Telegram की इस ग्रुप कॉलिंग सर्विस में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है, जिससे आपकी कॉल पूरी तरह से सिक्योर रहती है। इसका मतलब है कि आपकी बातचीत को कोई थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर सकती।

सेफ्टी की पुष्टि करने के लिए कॉलिंग के दौरान स्क्रीन पर चार इमोजी दिखते हैं। अगर सभी कॉल में मौजूद लोग इमोजी मिलाते हैं और वे मैच हो जाते हैं, तो कॉल 100% सेफ मानी जाती है।

कॉल करना हुआ आसान

इस नए अपडेट की खास बात यह है कि कॉल करने के लिए आपको पहले ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है। आप डायरेक्ट कॉल शुरू कर सकते हैं और अन्य लोगों को कॉल में जोड़ने के लिए लिंक या QR कोड भेज सकते हैं। कॉलिंग के दौरान आप ऑडियो, वीडियो और यहां तक कि स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lava Yuva Star 2: भारत में लॉन्च हुआ सिर्फ 6,499 रुपए का स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को सीधी टक्कर

Telegram का यह फीचर अब Google Meet और Microsoft Teams जैसे बड़े वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए तैयार है। जहां इन प्लेटफॉर्म्स पर लिमिटेड लोगों को ही कॉल पर जोड़ा जा सकता है, वहीं टेलीग्राम 200 लोगों तक को जोड़ने की सुविधा दे रहा है — वो भी बिलकुल मुफ्त और सिक्योर।

बिजनेस यूजर्स के लिए AI टूल्स भी लॉन्च

Telegram ने अपने प्रीमियम और बिजनेस यूजर्स के लिए AI टूल्स भी शामिल किए हैं, जिससे उन्हें बेहतर कस्टमर सपोर्ट और ऑटोमैटेड रिस्पॉन्स जैसे फीचर मिल सकें।

Advertisment

हैकिंग पर 84 लाख रुपये का इनाम

Telegram का दावा है कि उनकी सिक्योरिटी इतनी मजबूत है कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी इसे हैक नहीं कर पाया। कंपनी ने यहां तक कि 1 लाख डॉलर (लगभग 84 लाख रुपये) का इनाम घोषित किया है उस व्यक्ति के लिए जो इस सिक्योरिटी को तोड़ सके।

यह भी पढ़ें- Google New Update: Android यूजर्स हो जाएं सावधान, गूगल के इस नए अपडेट से सिक्योरिटी को हो सकता है खतरा

टेलीग्राम वीडियो कॉल Telegram video call 200 लोगों के साथ वीडियो कॉल Telegram update 2025 टेलीग्राम ग्रुप कॉल secure video call Telegram Telegram vs Google Meet माइक्रोसॉफ्ट टीम्स वीडियो कॉल टेलीग्राम नया फीचर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें